ब्रिस्बेन में भारत के खिलाड़ियों को नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं, तो बीसीसीआई ने लिया ये एक्शन

Published - 13 Jan 2021, 07:50 AM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का चौथा व आखिरी मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम मंगलवार की दोपहर ब्रिस्बेन पहुंच गई। जहां, खिलाड़ियों को फाइव स्टार होटल में तो रखा गया, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई गईं। जिसके बाद बीसीसीआई को एक्शन लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करनी पड़ी।

बीसीसआई को देना पड़ा दखल

भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिस्बेन में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने इस मामले में दखल दिया देना पड़ा। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सीईओ हेमांग अमीन ने शिकायतें मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम की समस्याओं को सुलझाने का आश्वासन दिया। बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया,

''होटल में रूम सर्विस या हाउसकीपिंग ही नहीं है। जिम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है और स्वीमिंग पूल में नहीं जा सकते। उनसे चेक इन के समय इन सभी सुविधाओं का वादा किया गया था।''

आपस में मिल-जुल सकते हैं खिलाड़ी

ब्रिस्बेन रवाना होने से पहले लगातार खबरें आ रही थी कि भारतीय टीम, ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती क्योंकि उन्हें डर है कि खिलाड़ियों को वहां फिर से रूम में बंद होकर रहना पड़ेगा। जिस बात का डर था, कुछ वैसा ही हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा किए गए वादे खोखले निकले और भारत के स्टार खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया। सूत्र ने कहा,

''खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे से मिल सकते हैं, उन्हें एक टीम रूम दिया गया है और होटल के भीतर वे एक दूसरे से मिल सकते हैं। जब मैनेजर को शिकायतों से अवगत कराया गया तो उसने कहा कि दोनों टीमों के लिए समान नियम है। सिर्फ एक टीम के लिए पृथकवास के कड़े नियम नहीं है।''

भारत के पास है इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम-

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी से गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 1988 से अब तक ने गाबा के मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 5 में हार मिली है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

मगर इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम जिस लय में है वह गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा सकती है। हालांकि इस वक्त भारतीय टीम के अनेक खिलाड़ी चोटिल हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती है।

Tagged:

टीम इंडिया बीसीसीआई सौरव गांगुली