AUS vs IND : ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में एक साथ इन 2 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
Published - 13 Jan 2021, 09:53 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक बेहद रोमांचक रहा है और चौथा व सीरीज निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है। मगर एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी इंजर्ड हो रहे हैं। जिसका असर टीम पर पड़ सकता है। अब चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए मैच जिताने वाली प्लेइंग इलेवन टीम आसान नहीं होगा।
अब ऐसे में ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत के युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है, तो आइए इस आर्टिकल में आपको 2 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो ब्रिस्बेन टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू।
रविंद्र जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुंदर
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की शॉर्ट पिच गेंद से बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। जिससे उनके अंगूठे की हड्डी डिस्लोकेट हो गई है और जडेजा ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट वॉशिंगटन सुंदर को जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, सुंदर ना केवल एक अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, बल्कि वह बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए रन बनाने की काबिलियत रखते हैं, जो जरुरत पड़ने पर उन्होंने सीमित ओवर में साबित करके भी दिखाया है।
जसप्रीत बुमराह की जगह टी नटराजन
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस वक्त पूरी तरह फिट नहीं हैं। सिडनी टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें पेट में खिंचाव महसूस हुआ था, जिसके बाद लगातार खबरें आ रही हैं कि बुमराह भी इस वक्त दर्द में हैं।
ऐसे में टीम मैनेजमेंट बुमराह को ब्रिस्बेन में खिलाकर उनकी फिटनेस के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। यदि बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ता है, तो बेंच पर बैठे टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। नटराजन ने घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया था और उनकी यॉर्कर गेंदें वाकई बल्लेबाज को परेशान करती हैं।
15 जनवरी से होगा ब्रिस्बेन टेस्ट शुरु
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा व निर्णायक मैच 15 जनवरी से गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच में कंगारु टीम अपने सुनहरे इतिहास को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। तो वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया गाबा के मैदान पर नया इतिहास लिखकर, सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाना चाहेगी।