सनराइज़र्स हैदराबाद यानि SRH का सफर आईपीएल 2022 में इतना खास नहीं रहा था. खेले गए 14 मुकाबलों में से सिर्फ 6 मैच में ही फ्रेंचाइजी को जीत नसीब हुई थी. जबकि 8 मुकाबलों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अंक तालिका में भी एसआरएच ने आंठवे स्थान पर ही अपना आईपीएल का 15वां संस्करण खत्म किया था. वहीं इस टूर्नामेंट का 16वां (IPL 2023) सीजन शुरू होने से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टॉम मूडी की जगह अब मुख्य हेड कोच का पद ब्रायन लारा को सौंपा गया है. इसकी जानकारी खुद ऑफिशियल तौर पर फ्रेंचाइजी (SRH) ने दी है.
ब्रायन लारा बनें SRH के नए हेड कोच
🚨Announcement 🚨
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 3, 2022
The cricketing legend Brian Lara will be our head coach for the upcoming #IPL seasons. 🧡#OrangeArmy pic.twitter.com/6dSV3y2XU2
सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल में पिछले 2 साल से काफी निराशाजनक रहा है. फ्रेंचाइजी लगातार पिछले 2 सालों से पॉइंट्स टेबल में आंठवे स्थान पर अपना सीज़न खत्म कर रही है. जो कि हैदराबाद जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी के लिए काफी शर्म की बात है. ऐसे में अब हैदराबाद आईपीएल 2023 में दमदार वापसी करना चाहती है. जिसके लिए टीम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी.
टॉम मूडी के लगातार फ्लॉप होने की वजह से सनराइज़र्स (SRH) ने अपने मुख्य कोच को बदलने का फैसला किया है और वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा को अब टीम की कमान सौंपी है. जी हां, सनराइज़र्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर आज यानि 3 सितंबर को टॉम मूडी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विंडीज़ के ब्रायन लारा को टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है.
इससे पहले भी SRH के लिए निभा रहे थे यह भूमिका
विश्व के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक रहे ब्रायन लारा आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ बतौर बल्लेबाज़ी कोच के रूप में जुड़े हुए थे. टीम ने 15वें संस्करण के शुरू होने से पहले लारा और डेल स्टेन को टीम में एक साथ जोड़ा था.
इसके अलावा बात करें हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी की तो, मूडी पहली बार एसआरएच के मुख्य कोच साल 2013 में बने थे. वह 2019 के आईपीएल तक इस पद पर कार्यरत रहे थे. मूडी ने इन 6 आईपीएल सीज़न के दौरान सनराइज़र्स को 5 बार प्लेऑफ में पहुंचाया है. इतना ही नहीं बल्कि साल 2016 में फ्रेंचाइजी को पहला आईपीएल खिताब भी उन्होंने ही जितवाया है.
इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी साल 2021 में एक बार फिर हैदराबाद के साथ डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के रूप में जुड़ गए थे. 2021 में ट्रेवर बेलिस टीम के मुख्य कोच थे. जिनके नेतृत्व में पॉइंट्स टेबल में एसआरएच ने आखिरी पायदान पर खत्म किया था. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते ट्रेवर बेलिस को हटाकर एक बार फिर फ्रेंचाइजी ने टॉम मूडी को 2022 के लिए सनराइज़र्स का नया मुख्य कोच के रूप में चुन लिया गया था.