"टेस्ट क्रिकेट को उनकी जरूरत है..", Virat Kohli के संन्यास लेने की खबर आते ही रुकी इस विदेशी खिलाड़ी की सांस, दिया बड़ा बयान
Published - 11 May 2025, 11:52 AM | Updated - 11 May 2025, 11:56 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली व्हाइट जर्सी को अलविदा कहने कहने मन बना चुके हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट ने हलचल पैदा कर दी थी, तो अब विराट कोहली के संन्यास की खबर से एक दिग्गज को परेशान कर दिया है। किंग कोहली के फैसले पर दिग्गज ने पोस्ट करके उन्हें नसीहत दी और साथ ही कहा कि टेस्ट को अभी उनकी जरुरत है।
Virat Kohli की रिटायरमेंट की बात से नाखुश हैं ब्रायन लारा

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 विश्वकप जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने रिटारमेंट लेने की बात सामने रखी है। ये खबर सामने आने के बाद से क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा हुआ है।
लेकिन अब दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brian Lara) सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली को एक खास मैसेज भेजा है। वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि "टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली की जरूरत है। वो रिटायरमेंट ना लेने के लिए राजी हो जाएंगे। वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे। बाकी के टेस्ट करियर में विराट कोहली 60 से अधिक के औसत से खेलने वाले हैं।"
BCCI बैठक बुलाकर Virat Kohli को मनाएगा- रिपोर्ट्स
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट रिटायरमेंट की बात बीसीसीआई के सामने रख दी है। जिसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई अब जल्द बैठक बुलाकर इसका हल खोजने का प्लान बना रहा है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बोर्ड विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट न लेने के लिए मनाने वाला है। अगर किंग कोहली इंग्लैंड सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं, तो तेज तर्रार पिचों पर मीडिल ऑर्डर में उनकी खूब कमीं खलने वाली है। विराट टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
पिछली दो सीरीज में फ्लॉप रहा Virat Kohli का प्रदर्शन
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का परफॉर्मेंस पिछली दो सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसमें 5 मैचों की सीरीज में विराट के बल्ले से सिर्फ एक शतक आया था। वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वो सिर्फ एक हाफ सेंचुरी लगा सके थे। भले ही विराट रन बनाने में सफल न रहे हैं, लेकिन उनके नाम का विरोधी टीमों पर काफी प्रभाव रहता है। साथ ही मौजूदा समय में वो फॉर्म में भी दिखे हैं। आईपीएल 2025 में विराट कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल हैं।
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- "अब कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा", Daryl Mitchell ने PSL रद्द होने के बाद दिया बड़ा बयान, PCB को लगेगी मिर्ची
Tagged:
Virat Kohli Brian Lara bcci team india