सिराज-गिल बाहर, संजू और चहल समेत इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Brian Lara, Team India, T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में अपनी 15वीं सदी की टीम की घोषणा की है. सभी 20 टीमों को 1 मई तक अपनी टीम की घोषणा करनी है। उसके बाद भारत की टीम की भी घोषणा की जाएगी। भारत के केडल में किन प्लायर्स को मौका मिलेगा? इस पर काफी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन भारतीय टीम की घोषणा के बाद ये सस्पेंस जल्द ही खत्म हो जाएगा. जून में होने वाले टी20 मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा से पहले दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें वे भारतीय टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. यह टीम कैसी है? आइए आपको बताए

ब्रायन लारा ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन किया

  • ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए अपनी भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है.
  • इस दौरान उन्होंने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है और अपनी टीम में मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को नहीं चुना है.
  • आपको बता दें कि गिल और सिराज का मौजूदा फॉर्म टी20 में बेहद खराब है. अब तक उन्होंने आईपीएल में सभी को निराश किया है.
  • ऐसे में लारा ने गिल और सिराज को अपनी टीम से बाहर कर दिया है. सिराज की जगह उन्होंने गेंदबाजी यूनिट में संदीप शर्मा और मयंक यादव को जगह दी है.

संदीप शर्मा और मयंक यादव दोनों को मौका दिया

  • मालूम हो कि संदीप शर्मा और मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के बाद से अपनी गेंदबाजी से सभी को परेशान किया है.
  • संदीप ने अब तक केवल 4 मैच खेले हैं और 8 विकेट लिए हैं. मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
  • ऐसे में लारा ने दोनों गेंदबाजों को मौका दिया है, जहां तक उनके विकेटकीपरों की बात है तो लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को चुना है.
  • उन्होंने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजेंद्र चहल दोनों को भी चुना है.

इन खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया

  • अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अपनी टीम के 60वें बल्लेबाज रोहित शर्मा के अलावा ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल को गेंदबाज के तौर पर चुना है.
  • ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को चुना गया है.

ब्रायन लारा ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम चुनी

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद क्रिकेट खेलने को तरस जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले सीजन शायद ही मिले कोई खरीदार

ये भी पढ़ें: ‘आप उन्हें नहीं बता….’ रुतुराज गायकवाड़ ने इन दो खिलाड़ियों को पहनाया SRH के खिलाफ जीत का तमगा, तारीफ ने कही बड़ी बात

team india Brian Lara T20 World Cup 2024