Virat Kohli: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) गितनी दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है. उनकी किसी बात को हलके में नहीं दिया जा सकता है. उनकी राय क्रिकेट की दुनिया में काफी मायने रखती है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी. उनका मानना है कि किंग विराट आने वाले 4 सालों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का यह महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे.
इस दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में होती है. उन्होंने बहुत कम समय में ही कई बड़े रिकॉर्ड्स को धाराशायी कर दिया है. उन्होंने हाल ही में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
विराट एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक है. जबकि सचिन इस मामले में उनसे 20 शतक आगे है. सचिन के इस रिकॉर्ड पर ब्रायन लारा (Brian Lara) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा,
''वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि विराट कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत-बहुत मुश्किल है विराट हर साल 5 शतक भी लगाते हैं तो उन्हें सचिन की बराबरी करने के लिए 4 साल चाहिए.''
क्या 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट तोड़ पाए?
विराट कोहली (Virat Kohli) 35 साल के हो चुके हैं. जिनका ज्यादा लंबे समय तक खेल पाना मुश्किल नजर आता है. हालांकि वह सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं. मगर व्हाइट बॉल क्रिकेट से विराट खुद दूरी बनाए जाने की बात कर चुके हैं. उनके उस बयान से साफ जाहिर होता है कि वह ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं नहीं दें पाएंगे.
हालांकि फैंस उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखाना चाहते हैं. सचिन के बाद विराट मात्र एक ऐसे खिलाड़ी है. जिनसे शतक की उम्मीद की जाती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है क्या विराट कोहली 100 शतकों का माइलस्टोन तक पहुंच पाएंगे. विराट कोहली वनडे में 50, टेस्ट में 29 और टी20 में 1 शतक चमा चुके हैं. विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक दर्ज है. विराट अभी सचिन से 20 शतक पीछे हैं. ऐसे में कुछ खेल पड़ितों का मानना है कि वह यह करिश्मा कर सकते है. जबकि कुछ इस बात से इत्तेफाक रखते हैं.