Brian Lara: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद ही विश्व कप 2024 का आगाज़ वेस्टइंडीज़ और यूएसए में 2 जून से हो जाएगा. भारतीय टीम भी इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. कुल 20 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा हैं. दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप की फाइनलिस्ट टीम के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने भारत के अलावा एक और टीम को फाइनलिस्ट बाताया है.
Brian Lara की बड़ी भविष्यवाणी
- ब्रायन लारा ने अपनी बात-चीत के दौरान भारत को मज़बूत टीम बताते हुए फाइनलिस्ट बताया है. उनके मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज़ विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का फाइनल मुकाबला खेलेंगे. उन्होंने कहा
- “वेस्टइंडीज को अच्छा करना चाहिए. उनके पास कई सितारे हैं जो एक टीम के रूप में अच्छा कर सकते हैं. भारतीय टीम भी चयन को लेकर तमाम हंगामे के बावजूद सेमीफाइनल में होगी.
- ग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज बहुत पसंद है. इंग्लैंड भी अंतिम चार में होगा और चौथे स्थान पर डार्कहॉर्स के रूप में अफगानिस्तान पहुंच सकता है.
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल से अतीत में हुई गलती की भरपाई हो जाएगी. भारत 2007 में दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका था और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. हम नहीं चाहते कि ऐसा फिर हो इसलिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल होना चाहिए जिसमें बेहतर टीम जीते.”
सूर्यकुमार यादव को लेकर भी दी बड़ी सलाह
- आईपीएल में कॉमेंट्री कर रहे ब्रायन लारा (Brian Lara)ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है. उन्होंने माना की सूर्या अगर पहले बल्लेबाज़ी करने आएंगे तो भारत को इसका अधिक फायदा मिलेगा. इस विषय पर लारा ने कहा
- "मेरी सलाह यह होगी कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारा जाए. वह टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से है. अगर आप सर विव जैसे खिलाड़ियों से बात करें तो वह आपको बताएंगे कि वह कैसे बल्लेबाजी को बेताब रहते थे.
- मुझे सूर्यकुमार के साथ भी यही लगता है. उसे जल्दी से उतारना जरूरी है और अगर वह 10-15 ओवर खेल जाता है तो कमाल कर सकता है. अगर आप उसको जल्दी उतारते हैं तो वह आपको जीत की स्थिति में पहुंचा देगा और बाद में बल्लेबाजी करने पर जीत दिला देगा.”
इसके अलावा उन्होंने अपनी बात-चीत में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्होंने माना कि ये दो गेंदबाज़ दिमाग के साथ गेंदबाज़ी करते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़ी टीमों से टेस्ट में खौफ खाते हैं पैट कमिंस, IPL 2024 के बीच किया नाम का खुलासा
ये भी पढ़ें: मैच के दौरान हुई गहमा गहमी के बाद फिर एक साथ नजर आए संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, सामने आया दिलचस्प वीडियो