ब्रायन लारा ने 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चुने 4 खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित-विराट नहीं ये 2 भारतीय शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Brian Lara ने 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चुने 4 खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित-विराट नहीं ये 2 भारतीय शामिल

ब्रायन लारा (Brian Lara) की 400 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में मील का पत्थर है। 12 अप्रैल 2004 को खेली इस इस ऐतिहासिक पारी के 20 साल गुजर जाने के बाद भी कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया था। लेकिन अब मौजूदा समय में जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है, उसमें लगता है कि जल्द ही 400 पार कोई बल्लेबाज कर सकता है।

इसी बीच खुद ब्रायन लारा (Brian Lara) की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने 4 बल्लेबाजों का चयन किया है जो उनका अभूतपूर्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Brian Lara ने चुने 4 खिलाड़ी

  • हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब ब्रायन लारा से पूछा गया कि मौजूदा समय में अगर कोई आपका 400 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा तो वो कौन होगा।
  • इसके लिए विंडीज दिग्गज की ओर से 4 नाम लिए गए। जिसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली, हैरी ब्रुक का नाम शामिल था।
  • वहीं उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का नाम लिया। उन्होंने कहा,
  • "मेरे समय में ऐसे खिलाड़ी जो 400 का आंकड़ा पार कर सकते थे वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या उस दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज थे।
  • आज के दौर में भी ऐसे खिलाड़ी है जो ये कारनामा कर सकते हैं, इंग्लैंड के जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक। साथ ही भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल 400 से ज्यादा रन बना सकते हैं।"

अब जरा Brian Lara की ओर से दिए गए 4 खिलाड़ियों की तुलना करके देखते हैं, कि किसमें कितना दम है।

  • यशस्वी जायसवाल - 9 मैचों का अनुभव रखने वाले यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 1028 रन बनाए हैं।
  • बतौर सलामी बल्लेबाज अपने आक्रामक तेवर के लिए मशहूर इस खिलाड़ी का सर्वाधिक निजी स्कोर 214 रन का रहा है।
  • हैरी ब्रुक - महज 25 साल की उम्र में हैरी ब्रुक ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना लोहा मनवा दिया है। खास तौर से जब इंग्लैंड टीम पाकिस्तान गई थी तो हैरी का बल्ला आग उगल रहा था।
  • अपने 12 टेस्ट के करियर में उन्होंने अबतक 1181 रन बनाए हैं, इस दौरान 186 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।
  • शुभमन गिल - शुरुआत में ओपनर और अब भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 पर खेलने वाले शुभमन गिल का टेस्ट करियर अबतक उतार चढ़ाव भरा रहा है।
  • 25 मैच खेलने के बावजूद उनके नाम सिर्फ 4 टेस्ट शतक है, जिसमें से 1 लंबे अरसे के बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था।
  • उन्होंने अबतक 128 रन की सर्वाधिक पारी खेली है।
  • जैक क्रोली - इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली अबतक लिए गए नामों में सबसे ज्यादा अनुभवी है। 44 टेस्ट मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने 2611 रन बनाए हैं।
  • अपने करियर में सबसे बड़ी पारी टेस्ट पारी 267 रन की खेली है, जिसके कारण ब्रायन लारा (Brian Lara) ने उनका नाम लिया है।

यह भी पढ़ें - IND vs SL: स्टार स्पोर्ट्स या जियो नहीं, जानिए कब-कहां और कैसे होगी भारत-श्रीलंका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग

yashasvi jaiswal shubman gill Harry Brook Zak Crawley