"मुझे ये बात अच्छी नहीं लगती", सचिन तेंदुलकर से अपनी तुलना पर बोले ब्रायन लारा, कोहली के लिए की ऐसी भविष्यवाणी

author-image
Mohit Kumar
New Update
Brian Lara Interview on Sachin and Virat

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) और भारतीय क्रिकेट टीम के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर हमेशा चर्चा गर्म रहती है कि कौन सा खिलाड़ी अपने समय में अधिक प्रभावशाली बल्लेबाज था। इन दोनों ही दिग्गजों ने क्रिकेट के मैदान में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें हासिल करने की कल्पना मात्र ही कोई आम खिलाड़ी नहीं कर सकता हैं।

ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वहीं सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ब्रायन लारा ने सचिन के साथ होने वाली अपनी तुलना पर चुप्पी तोड़ी है।

सचिन से तुलना होने पर बोले Brian Lara

Sachin Tendulkar Or Brian Lara? Wasim Akram, Waqar Younis Answer Whose Mind They Would Want To Read

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। दोनों ही सीरीज का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में गया है, आपको बता दें कि इस शृंखला के 2 मैच ब्रायन लारा (Brian Lara) क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। जहां एक मैच के बाद खुद ब्रायन लारा ने भारतीय पत्रकार विमल कुमार को दिए गए इंटरव्यू में अपनी सचिन के साथ होने वाली तुलना को लेकर बयान दिया है, लारा का कहना है कि वे सचिन का बहुत सम्मान करते हैं। विंडीज दिग्गज ने कहा,

"मैंने क्रिकेट खेलना 15 साल पहले छोड़ दिया था, अब सचिन और मेरे बारे में किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा और तुलना वाली बात मुझे आकर्षित नहीं करती है। हर कोई जानता ही कि सचिन तेंदुलकर कितने अविश्वसनीय खिलाड़ी थे। मैं सभी खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं, चाहे वो राहुल द्रविड़ हों या जैक कैलिस हर कोई क्रिकेट के मैदान में कुछ नया लेकर आया था।"

"विराट कोहली जल्द ही वापसी करने वाले है" - Brian Lara

akash chopra on virat kohli

इसी इंटरव्यू के दौरान ब्रायन लारा से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के मौजूदा फॉर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया। विराट इस समय अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं जिसके बाद कहीं ना कहीं उनके टीम में सिलेक्शन को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि कोहली इस खराब वक्त से लड़कर दोबारा धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। उन्होंने कहा,

"यह भारतीय क्रिकेट की स्थिति में अक्सर देखने को मिलता है, एक खिलाड़ी के रूप में मैं विराट कोहली का बहुत सम्मान करता हूं। हर महान खिलाड़ी के जीवन में एक ऐसा क्षण आता है जब वो खराब दौर से गुजरता है। विराट कोहली इस समय से सीखकर और बेहतर बनकर वापसी करने वाले हैं।"

Virat Kohli sachin tendulkar Brian Lara