दिग्गज ब्रायन लारा ने बताया आईपीएल 2020 में किन 6 युवा खिलाड़ियों से हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खत्म होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. जिसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले भी चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा युवा खिलाड़ियों से काफी प्रभावित नजर आए हैं. इसलिए उन्होंने 6 युवा भारतीय खिलाड़ी को उपलब्धि बताया है.
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव से प्रभावित नजर आए ब्रायन लारा
पिछले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग ने भारतीय क्रिकेट को शानदार खिलाड़ी दिए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में भी इसका अपवाद नहीं हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने छह भारतीय युवा खिलाड़ियों को को अपनी लिस्ट में रखा है.
जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन पहले नंबर रखा है. उन्होंने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 छक्के लगाए हैं. हालांकि, उनमें कंसीस्टेंसी की कमी है. जिसके बाद ब्रायन लारा ने कहा कि
'मुझे संजू की योग्यता प्रिय है. वह जैसे बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे अच्छा लगता है. उनमें शानदार प्रतिभा है. उनकी टाइमिंग अद्भुत है. वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. वह ऊचाईयों पर पहुंच सकते हैं."
उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लिए कहा कि
"सूर्यकुमार मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. यदि आपका पसंदीदा खिलाड़ी ओपन नहीं कर रहा तो उसे नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. यदि मुंबई जल्दी विकेट गवां देता है तो वह इसकी भरपाई कर सकता है. आईपीएल में उन्हें खेलते देखन मुझे पसंद है."
देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल बल्लेबाजी में अलग अंदाज-लारा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पडिक्कल के बारे में लारा ने कहा कि
"देवदत्त पडिक्कल में अपार क्षमताएं हैं. मैं उन्हें अपनी भीतर कुछ बदलाव करते हुए देखना चाहता हूँ. जब मैं किसी खिलाड़ी को जज करता हूँ तो उससे सिर्फ आईपीएल या टी20 शॉट्स ही नहीं देखना चाहता. मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते भी देखना चाहता हूँ."
"पडिक्कल को अपनी तकनीक पर काम करना होगा. तभी वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. जब तीन स्लिप और एक गली लगी हो तो आप हुक शॉट नहीं खेल सकते. संभव है ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह सिर्फ टी20 खेल रहे हैं."
उन्होंने केएल राहुल बताया कि
"वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बल्लेबाज हैं. निश्चित रूप से राहुल हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे हैं."
प्रियम गर्ग और अब्दुल समद में काफी प्रतिभा, बोले- ब्रायन लारा
टीम इंडिया के अंडर-19 के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने भी ब्रायन लारा का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लारा ने कहा कि
"मुझे लगता है कि प्रियम में काफी क्षमताएं हैं."
वहीं उन्होंने अब्दुल समद को एक अच्छा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि
"समद एक प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज हैं."