IPL 2020: ब्रायन लारा ने बताया कौन होगा भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी
Published - 07 Oct 2020, 11:59 AM

Table of Contents
यूएई में खेले जा रही आईपीएल के इस सीजन में भारतीय क्रिकेटरों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय खिलाड़ियों में खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज का कमाल का प्रदर्शन रहा है। अलग-अलग टीमों से खेल रहे भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों का धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा है।
आईपीएल में शानदार खेल रहे भारत के विकेटकीपर के मुरिद हुए लारा
जिसमें एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केएल राहुल रनों की बारिश करते जा रहे हैं। केएल राहुल रनों के मामले में सबसे आगे हैं तो वहीं ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित कर रहे है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केएल राहुल, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बड़ा स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है। इन तीनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा काफी गदगद हैं। ब्रायन लारा ने इन तीनों खिलाड़ियों को जमकर सराहा है।
केएल राहुल को विकेटकीपिंग छोड़ देना चाहिए बल्लेबाजी पर ध्यान
ब्रायन लारा ने कई चीजों को लेकर बात की। जिसमें लारा ने कहा कि" सबसे पहले तो मैं मानता हूं कि जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो उनको विकेटकीपिंग को लेकर नहीं सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि वो बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं तो उनको उसी पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए और खूब सारे रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।"
संजू सैमसन को गेंदबाजों की मददगार पिच पर दिखाना होगा कमाल
इसके बाद ब्रायन लारा ने संजू सैमसन को सलाह देते हुए कहा कि
"संजू सैमसन जो इस वक्त भले ही राजस्थान रॉयल्स की विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं इस बात को जानता हूं कि ये उनका मुख्य काम है। बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और शारजाह में अब तक वो बहुत कमाल के नजर आए हैं। मुझे लगता है कि उनकी तकनीक जो गेंदबाजों के मददगार पिच पर है वो इतनी अच्छी नहीं है।"
ऋषभ पंत अब सीख चुके हैं जिम्मेदारी लेना
वहीं ब्रायन लारा ने ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी राय ही और कहा कि
"ऋषभ पंत कुछ साल पहले तक मैं कहता कि नहीं लेकिन अब वो बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़कर आए हैं और अपनी जिम्मेदारी को समझने लगे हैं। देखिए जैसा कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक खेल दिखाया है, ऐसा लगता है कि वो इस जिम्मेदारी को उठाना चाहते हैं। वो अब ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की सोच रहे हैं, पारी को बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। अगर ऐसा करते रहेंगे तो मुझे लगता है कि वो नंबर वन होंगे।"
Tagged:
केएल राहुल ब्रायन लारा