Brett Lee: जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से विश्व जगत में चर्चा का केन्द्र बने हुए है। वह अपनी धारधार गेंदबाजी से टीम इंडिया में अपनी जगह मैच दर मैच पक्की करते जा रहे है। वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इसी बीच अपने बेबाक बयान के लिए माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान मलिक को लेकर एक चौंका देने वाली प्रतिक्रिया दी है। जिसने खेल जगत में हलचल मचा दी है।
Brett Lee ने उमरान को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक लगातार अच्छा खेल दिखा रहे है। उन्होंने हाल ही में कीवी टीम के विरूध्द खेली गई टी20 और एकदिवसीय सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों के दिलों में डर का माहौल बना रखा है। इतना ही नहीं जून में WTC का फाइनल खेला जाना है और उससे पहले ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में कंगारू दिग्गज से उनकी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में जगह को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिस पर हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते उन्होंने कहा,
क्यों नहीं मेरी राय है कि उमरान मलिक टेस्ट क्रिकेट के परफेक्ट गेंदबाज हैं और वह एक युवा खिलाड़ी है, जो सुपरस्टार बने की ओर अग्रसर हैं। उमरान मलिक के पास अच्छी स्पीड है। उनका बॉलिंग एक्शन और रनअप शानदार है। यही नहीं उनका गेंदबाजी करने को लेक अप्रोच भी जबरदस्त है। मैं उमरान मलिक को टेस्ट टीम (WTC को मद्देनजर रखते हुए) में शामिल करने के लिए लिए हां ही कहूंगा।
उमरान का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल में उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार 150+ की स्पीड़ से गेंदबाज कर विपक्षी बल्लेबाजो को परेशान किया हुआ है। आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उन्हें इंटरेनशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद उनका खेल और भी ज्यादा निखार गए। वहीं उन्हें जल्द ही एकवदिसीय क्रिकेट में पर्दापरण का मौका मिला।
हालांकि, उमरान को अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नही मिला। लेकिन, उनके करियर पर नजर डाले तो उन्होंने टी20 में 8 मुकाबलो में 10.48 की इकॉनोमी रेट से 11 विकेट चटकाए है। वहीं वनडे में उन्होंने 8 ही मुकाबले खेले है। जिसमें 6.45 की इकॉनोमी रेट से 13 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़ें: चोटिल श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को मिली जगह, लगाता लंबे-लंबे छक्के