'वो 140kmph की रफ्तार से गेंद फेंक...' ब्रेट ली ने पहचान ली अर्जुन तेंदुलकर की ताकत, सपोर्ट में दे डाला बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Brett Lee reacts to Arjun Tendulkar's bowling

Brett Lee : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेचे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने तीन साल के साल के लंब इंतजार के बाद आईपीएल के 16वें सीजन में अपने डेब्यू कर  लिया है.उन्होंने अभी खिफायती गेंदबादजी से काफी प्रभावित किया है. अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से फैंस ही नहीं दिग्गज खिलाड़ियों के भी दिल जीत लिए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का नाम भी शामिल है. ब्रेट ली ने अर्जुन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Brett Lee ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर दी प्रतिक्रिया

brett lee

सचिन तेंदुलकर के बाद अर्जुन ने विश्व क्रिकेट का ध्यान खींचा है.वह उनका बेटा अर्जुन है, जिसने 16 अप्रैल को आईपीएल में डेब्यू करने का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. जहां से अर्जुन ने अपने आईपीएल की शुरूआत की है उसी स्थान पर जहां सचिन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. अर्जुन ने अपने पहले मैच में खेलते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उनकी प्रशंसा करते हुए जिओ सिनेमा पर बात करते हुए कहा,

'उसने वाइड लाइन यॉर्कर डालने की कोशिश की और उसने यह बहुत ही अच्छे से किया. यह वाकई मुश्किल था , वह अपना दूसरा मैच खेल रहा था. वह दवाब में भी था क्योंकि पूरी टीम उस पर भरोसा कर रही थी. उसने बहुत अच्छे से किया और उसके खेल में और सुधार होने वाला है.'

डेथ ओवरों में गेदबाजी करना आसाना नहीं होता

publive-image

रोहित शर्मा ने उनपर भरोसा जमाते हुए SRH के खिलाफ पहला ओवर थमाया था और अपने पहले ओवर में अर्जुन ने 6 रन दिए. दूसरे ओवर में भी 8 रन आए. पावरप्ले के 2 ओवर में अर्जुन ने 14 रन दिए. एक नए गेंदबाज के लिहाज से इसे अच्छा ही माना जाएगा. इस मैच में आखिरी ओवर में हैदराबाद को 20 रन की दरकार थी और अर्जुन ने सटीक गेंदबाजी की.

इस ओवर में बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकले. दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हुए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर मुंबई इंडियंस को 14 रन से जीत दिला दी. जिस परब्रेट ली (Brett Lee)  का मानना है कि आखिरी ओवर करना आसान नहीं होता है मैं परिस्थिति का कई बार सामना कर चुका है, उन्होंने अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा,

''अर्जुन तेंदुलकर के साथ बात यह है कि मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं. मुझे लगता है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए शानदार फॉर्म में हैं. उनकी नई गेंद की गेंदबाजी शानदार है, वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं, वह मैदान से सबसे ज्यादा स्विंग ले रहे हैं.''

यह भी पढ़े: RCB की जीत के जोश में होश खो बैठे विराट कोहली, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

Arjun Tendulkar brett lee IPL 2023 Arjun Tendulkar Debut