भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से यह टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता, ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Brett Lee ने की बड़ी भविष्यवाणी ,भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से यह टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता

Team India: 2023 का साल क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इसकी वजह इस वनडे विश्व कप का आयोजन है. भारतीय क्रिकेट (Team India) फैंस के लिए ये विश्व कप और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि इसका आयोजन भारत में ही हो रहा है. भारत पूर्व में भी वनडे विश्व कप का आयोजन कर चुका लेकिन ऐसा पहली बार है जब भारत को विश्व कप आयोजन का एकल अधिकार मिला है. यानि अकेले भारत अगले विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है.

वनडे विश्व कप 2023 अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच खेला जाएगा. चुकी विश्व कप का काउंट डाउन शुरु हो चुका है तो पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी फेवरेट टीमों का खुलासा कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी अगले विश्व कप में अपनी फेवरेट टीम की नाम का खुलासा किया है.

ये है ब्रेट ली की फेवरेट टीम

You have the world's best car but left it in garage': Lee on India's WC squad | Cricket - Hindustan Times

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जॉयंट्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत में होने जा रहे अगले वनडे विश्व कप में अपनी फेवरेट टीम का नाम लिया है और वो ऑस्ट्रेलिया नहीं है. ब्रेट ली ने कहा है कि अगले विश्व कप में चैंपियन के रुप में उनकी पसंदीदा टीम भारत (Team India) है. ब्रेट ली (Brett Lee) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को अगले विश्व कप में घरेलू कंडिशंस का लाभ मिलेगा.

2011 में विजेता बनी थी भारत

After declaring Sri Lanka sold 2011 World Cup final to India, Lankan minister says it's his suspicion | Deccan Herald

भारत (Team India) ने आखिरी बार वनडे विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में जीता था. 2011 विश्व कप में भारत सह आयोजक था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया था. 2011 हुए वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के साथ साथ श्रीलंका और बांग्लादेश ने की थी.

तीसरी बार विश्व विजेता बनना चाहेगी भारत

Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के लिए निश्चित ही 2023 में वनडे विश्व कप जीतने का एक सुनहरा मौका है. बता दें कि भारतीय टीम दो बार वनडे विश्व कप जीत चुकी है. 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत तब की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बना था. उसके ठीक 27 साल बाद 2011 में धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना था. 2023 में रोहित शर्मा के पास मौका है भारत को तीसरी बार चैंपियन बनाते हुए इतिहास रचने का.

ये भी पढे़ं- IPL को बर्बाद करने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश, इस बड़े देश के साथ अप्रैल-मई में खेलेगा 5 वनडे और 5 T20 मैच

team india brett lee ODI WC 2023