"उसको T20 वर्ल्डकप में होना चाहिए था", उमरान मलिक की वकालत करने उतरे ब्रेट ली, BCCI पर उठाए सवाल
Published - 06 Oct 2022, 12:28 PM

ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) काफी खफा नजर आए। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक के टीम में ना होने पर निराशा जताई है। साथ ही उन्होंने अपने ही देश की टीम के एक खिलाड़ी को लेकर भी बयान दिया है। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि ब्रेट (Brett Lee) का उमरान के टीम में न होने को लेकर क्या कहना है.....
Brett Lee उमरान के टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने से निराश
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप के लिए उमरान मलिक को टीम इंडिया से बाहर पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के तेज-भारी और उछाल वाले ट्रैक पर सामान पहुंचाते हुए देखकर खुशी होती। साथ ही उन्होंने कैरमन को लेकर भी बयान भी दिया। लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट से इतर इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने (Brett Lee) कहा,
“मैं उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में देखना पसंद करूंगा। मेरे लिए भारतीय स्क्वाड में उमरान मलिक का न होना बड़ा आश्चर्य करने वाला रहा, मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए। कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैमरन ग्रीन टीम में कैसे नहीं हैं।”
ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान
भारत ने गुरुवार, 6 अक्टूबर को पर्थ ट्रैनिंग कैंप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। रोहित शर्मा की टीम के लिए अभ्यास मैच से पहले दो अभ्यास मैच खेले जाएंगे। 23 अक्टूबर को भारत टी20 विश्व कप में खेलने के लिए मेलबर्न में पाकिस्तान से खेलेगा। बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस साल ये टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे और अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का खुलासा भी नहीं हुआ है। फैंस ये जाने के लिए काफी उत्सुक है कि उनकी जगह टीम में किसको शामिल किया जाएगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर