विश्व की शुरूआत 16 अक्टूबर से होनी है। लेकिन भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वकालत करते हुए नजर आए। उन्होंने 15 सदस्यीय भारतीय विश्व कप टीम में युवा गेंदबाज को जगह न देने पर बीसीसीआई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। इस बारे में ब्रेट ली (Brett Lee) ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
उमरान मलिक को जगह न मिलने पर जताई नाराज़गी
ऑस्ट्रेलिया के महानतम पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक के टीम में शामिल न होने से हैरान हैं। हालांकि उन्हें बीसीसीआई ने नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है। लेकिन, ब्रेट ली (Brett Lee) बीसीसीआई चयनकर्ताओं के इस फैसले से बेहद खफा नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा आप उनके हालिया स्टेटमेंट से लगा सकते हैं। इस बारे में उन्होंने (Brett Lee) उन्होंने खलीज टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा,
"उमरान मलिक के वर्ल्ड कप टीम में ना होने से काफी हैरान हैं। आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है और आप उसे गैराज में रख देते हैं तो उस कार के होने का क्या मतलब है?"
140kmh और 150kmh दोनों में अंतर
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक के टैलेंट को वेस्ट होता देख ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा,
"वह युवा है, हां, वह रॉ हैं. लेकिन, वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, इसलिए उसे टीम में लिया जाए। उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएं जहां गेंद स्विंग होती है। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला व्यक्ति और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले में अंतर होता है।"
बता दें कि बीसीसीआई ने चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी तक नहीं की है। वहीं कयास लगाए जाए रहे थे कि उनकी जगह तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान उन्हें भी चोट के चलते श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। इतना ही नहीं हालिया खबरों की माने तो अब वो विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान भी हो गया है. जी हां विश्व कप में चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है।