फ्लॉप चल रहे धवन-केएल राहुल का कौन होगा रिप्लेसमेंट? ब्रेट ली ने इस युवा खिलाड़ी का बताया नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
फ्लॉप चल रहे धवन-केएल राहुल का कौन होगा रिप्लेसमेंट? ब्रेट ली ने इस युवा खिलाड़ी का बताया नाम

भारत में अगले साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. जिसकी चर्चा जोरों पर है. जिसे लेकर फैंस और खेल पंडित अपनी- अपनी राय रख रहे हैं. वही पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी फ्लॉप प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर बनी हुई हैं. केएल राहुल और शिखर धवन इन दिनों बल्ले से लगातार निराश कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आगामी विश्व कप में टीम इंडिया की तरफ से किन खिलाड़ियों को सलामी बल्लेबाज के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. वहीं अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी अपनी राय साझा की है. साथ ही इसका बेस्ट रिप्लेसमेंट भी बताया है.

Brett Lee ने किया बड़ा खुलासा

brett lee

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय है. वह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनके साथ दूसरे छोर पर कौन-सा खिलाड़ी उनका साथ निभा सकता है. इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि ईशान किशन को यह जिम्मेदारी दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले में दोहरा शतक भी जड़ा था और उनमें ये काबिलियत भी है. इस बारे में ब्रेट ली ने यूट्यूब चैनल बात करते हुए कहा,

''ईशान ने 2023 में घर में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का मजबूत दावा पेश किया है. क्या ऐसा होगा? मैं नहीं जानता। क्या ऐसा होना चाहिए? हां ऐसा जरूर होना चाहिए. ईशान ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 200 रन बनाए हैं. अगर वह निरंतरता दिखा सकता है और अगले कुछ महीनों तक फिट रह सकता है तो उसे विश्व कप में भारत का एक सलामी बल्लेबाज होना चाहिए."

'ईशान को भविष्य में सपोर्ट किया जाना जाहिए'

Ishan Kishan

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) आक्रामक शैली से बल्लेबाज करने के लिए जाने जाते हैं. पारी की शुरूआत करते हुए पॉवर प्ले का सद उपयोग करते हैं. जबकि केएल राहुल पॉवर प्ले में स्लॉ खेलता हुए देखा जाता है. ऐसे में डबल सेंचुरी जड़ने के बाद उन्हें भविष्य में ज्यादा महत्व दिया जाना जाहिए, ऐसे ली का मानना है. ब्रेल ली आग कहा कि

'भविष्य को नजर में रखते हुए ईशान को विश्व कप टीम के लिए सपोर्ट किया जाना चाहिए. वह दोहरे शतक के बाद उस उच्च स्तर पर होगा जहां उसे होना चाहिए. हालांकि, ईशान को मेरी सलाह होगी कि फिलहाल कीर्तिमान के बारे में भूल जाओ.

ब्रेट ली (Brett Lee) ने आगे कहा,

जितनी जल्दी हो सके दोहरे शतक के बारे में भूल जाओ. अभी तुम्हें बड़े माइलस्टोन हासिल करने हैं और ऊंचाई तक जाना है. ईशान को डबल सेंचुरी की खुशी को भूलना होगा. वह सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान दें, फिट रहे और बड़े स्कोर बनाते रहे.'' 

यह भी पढ़े: क्रिकेट के मैदान पर फिर हुआ शेन वॉर्न वाला चमत्कार, पिच पर ऐसी नाची गेंद, हिल तक नहीं पाया बल्लेबाज, वायरल हुआ VIDEO

shikhar dhawan kl rahul brett lee ISHAN KISHAN ODI World Cup 2023