IPL 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसा नायाब खिलाड़ी दिया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया कर रही है और उसे हमेशा प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की जाती है. दुनिया के धुरंधर तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली (Brett Lee) और शोएब अख्तर भी इस खिलाड़ी के मुरीद हैं और विभिन्न मंचों पर उन्हें इस खिलाड़ी का तारीफ करते देखा गया है. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के युवा और सर्वाधिक तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से ब्रेट ली जैसे लीजेंड्री गेंदबाज को दिवाना बना रखा है. हाल ही में द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में भी ली ने उमरान के लिए महत्वपूर्ण बातें कहीं.
वो एक स्पेशल टैलेंट है
द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा कि, 'उमरान मलिक (Umran Malik) एक स्पेशल टैलेंट हैं अगर उनके वर्क लोड को मैनेज किया गया तो उन्हें विश्वास है कि वे भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलेंगे. उमरान के वर्क लोड को मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका देना. अगर हर दूसरे या तीसरे मैच में वो प्लेइंग XI से बाहर होगा तो ये तरीका उसके खेल को प्रभावित करेगा.'
जिम में वेट उठाने की जगह ये करें- Brett Lee
ब्रेट ली (Brett Lee) उमरान मलिक (Umran Malik) की फिटनेस के लिए भी गुरुमंत्र दिया. उन्होंने कहा, 'उमरान को अपनी फिटनेस पर ध्यान रखने के लिए जिम में ज्यादा ट्रेनिंग करने और हैवी वेट उठाने से ज्यादा अपनी दौड़ और उसकी जो ताकत है उसपर ध्यान देना चाहिए. ये उसकी गेंदबाजी में और निखार लाएगा.'
मैं उसका चयन सबसे पहल करता
ब्रेट ली (Brett Lee) ने आगे कहा कि अगर मुझे टीम इंडिया की प्लेइंग XI को चुनने का मौका मिलता तो मैं सबसे पहले उमरान (Umran Malik) को टीम में जगह देता. बता दें कि भारत के लिए 8 वनडे और 8 टी 20 खेल चुके उमरान मलिक को टीम में होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल में संपन्न 3 मैचों की वनडे सीरीज में किसी भी में खेलने का मौका नहीं मिला था.