ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस युवा गेंदबाज में कम मैचों में ही अपनी धारदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट के अलावा वनडे फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ी है. खासकर, जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने अपनी अलग पहचान बनाई है. जिसके चलते ब्रेट भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
Brett Lee ने अर्शदीप सिंह की तारीफ
एशिया कप 2022 में कैच छोड़कर ट्रोल होने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने शानदार कमबैक किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में अच्छी गेंंदबाजी की थी. बता दें कि उन्होंने बेहद ही कम मैच खेलकर टीम में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. अर्शदीप सिंह अपने छोटे से करियर में 23 मैचों में अब तक 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जिसकी वजह से पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उन्हें अपना पसंदीदा गेंदबाज बताया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने यूट्यूब चैनल पर अर्शदीप को खास सलाह देते हुए कहा,
''मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी जिसने बेहद कम मैच खेला है, उसके साथ अपने विचार बांटने के लिए लिहाज से मैं काफी जानकारी रखता हूं. मेरे पास बताने को कुछ बातें हैं जो अर्शदीप को उनके एक्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और ज्यादा विकेट हासिल कर पाएंगे.''
ब्रेट ली ने अर्शदीप सिंह को दिए खास टिप्स
जब किसी टीम में युवा खिलाड़ियों की एंट्री होती है तो हर कोई अपनी अपनी सलाह उन खिलाड़ियों पर थोपते हैं. क्योंकि हर खिलाड़ी अपने आप में बेहतर होता है, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें सलाह के ओवरडोज से बचाए. ब्रेट ली (Brett Lee) ने बॉलिंग एक्शन में सुधार करले लिए खास सलाह देते हुए कहा,
''हमने अक्सर लोगों को सलाह देते सुना है कि तेज गेंदबाज को जिम जाना चाहिए और शरीर फैला होना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगा उनको बस मजबूत होना चाहिए. मजबूत से मतलब दिमाग से मजबूत होने की बात है. ज्यादा जिम करने की बात नहीं कहूंगा.
हल्के वजह उठाने और ज्यादा से ज्यादा इसे करना जरूर है. मांसपेशियों बढ़ाने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो इससे आपको तेज गेंदबाजी करने में कोई फायदा नहीं मिलने वाला.''
यह भी पढ़े: NZ vs IND: दूसरे वनडे में 3 रन पर आउट होने का शिखर धवन को नहीं है कोई गम, ड्रेसिंग रूम में हँसते हुए वीडियो वायरल