साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SA) में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. जिसके बाद अब विराट किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे. कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद कई सारे पूर्व दिग्गज और साथी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी कड़ी में एक और नया नाम ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का भी जुड़ गया है.
कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान?
टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी. वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनसे वनडे की भी कप्तानी वापस ले ली गयी थी. और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बना दिया गया था.
लेकिन अब टेस्ट की कप्तानी के लिए कई सारे नामों के ऊपर विचार किया जा रहा है. विराट (Virat Kohli) के इस्तीफा देने के 2 हफ्ते के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान का सबसे बेहतर विकल्प बताया है.
चार-पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट में ही भारत की कप्तानी कर सकते हैं: ब्रेट ली
ब्रेट ली (Brett Lee) फिलहाल ओमान में जारी लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legend's Cricket League) में वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) टीम का हिसा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल 1 ही मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने अपने 4 ओवर में 24 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया है. ली ने एएनआई से बात करते कहा,
टेस्ट कप्तानी छोड़ना पूरी तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) का फैसला है. मेरा ध्यान बिग बैश लीग और निश्चित रूप से एशेज पर है. मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, यह पूरी तरह से विराट कोहली पर निर्भर है. मुझे लगता है कि चार-पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टेस्ट में ही भारत की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा.
उन्होंने साबित कर दिया है कि तेज गेंदबाज के कप्तान हैं
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में इंग्लिश टीम को 4-0 के भारी अंतर से हरा दिया. सिडनी में खेले गए चौथा टेस्ट मैच भी इंग्लैंड काफी मुश्किल से ड्रा करवा पायी थी. इसके बारे में बात करते हुए ब्रेट ली ने कहा,
एक कप्तान के रूप में पैट कमिंस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि तेज गेंदबाज कप्तान हो सकते हैं. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.