IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को करेंगे नज़रअंदाज़, मुकाबले से पहले ही हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों को करेंगे नज़रअंदाज़, मुकाबले से पहले ही हेड कोच ने किया प्लेइंग-XI का खुलासा

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के कारवां ने विशाखापत्तनम का रुख कर लिया है। शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच का आगाज होगा। भारतीय खिलाड़ी इसे जीतकर शानदार वापसी करने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी ओर इंग्लिश टीम की नजर सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी। लेकिन इससे पहले मुख्य कोच ने टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह दूसरे मैच (IND vs ENG) में तेज गेंदबाजों के बिना उतरेंगे।

IND vs ENG: हेड कोच ने प्लेइंग-XI को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए किफायती मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। इसलिए दोनों टीम ज्यादातर स्पिनर्स को टीम में जगह दे सकती है। हालांकि, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम का कहना है कि अगर पिच स्पिनरों की मुफीद हुई तो इंग्लैंड सभी स्पिनर्स को मौका देने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने खुलासा किया,

"अगर सीरीज के आगे बढ़ने पर विकेट उसी तरह से टर्न लेते रहे जैसा हमने पहले टेस्ट में देखा था, तो हम सभी स्पिनरों के साथ खेलने से पीछे नहीं हटेंगे। बशीर हमारे साथ अबू धाबी में में था और उसने अपने कौशल से हमें प्रभावित किया। वह सहजता से इस समूह का हिस्सा बना गया। कम उम्र और प्रथम श्रेणी में के कम अनुभव के बावजूद वह ऐसा खिलाड़ी है जिसमें उत्साह की कोई कमी नहीं है।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs ENG: कप्तानी की तारीफ़ों के बांधे पुल

IND vs ENG

ब्रैंडन मैकुलम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी की जमकर तारीफ की। कोच का मानना ​​है कि पहले टेस्ट मैच में कप्तान ने जिस तरह अपने अनुभवहीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया वह अविश्वसनीय था। उन्होंने कहा,

"उसे प्रथम श्रेणी का ज्यादा अनुभव नहीं है और चयन के लिहाज से शायद वह थोड़ा कमजोर था। लेकिन हमने उसमें कुछ ऐसा देखा जो यहां प्रभावी होता। वह एक मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी है। कप्तान ने जिस तरह से उसे संभाला वह काफी शानदार था, और उसने साफ तौर पर हमें टेस्ट में जीत दिलाई। यह शानदार कप्तानी का एक नमूना था।"

गौरतलब है कि युवा गेंदबाज टॉम हार्टली ने भारत के लिए खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। पहले पारी में वह काफी महंगे साबित हुए और दो ही विकेट झटका सके। लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार वापसी की और सात भारतीय खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। उनकी इस गेंदबाजी के बूते इंग्लैंड टीम मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Ind vs Eng IND vs ENG 2024