IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल मेजबान टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है. बेन स्टोक्स ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. उन्होंने हैदराबाद टेस्ट 28 रन से जीता और सीरीज में आगे बढ़े.
लेकिन इसके बाद उनकी लय में गिरावट आई. वे लगातार दो मैच हारे. इन तीनों मैचों में स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन जब इंग्लिश टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम से बेयरस्टो के फ्लॉप प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो वह नाराज दिखे.
IND vs ENG टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो का खराब प्रदर्शन
दरसअल भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अबतक तीन मुकबले खेले जा चुके है. मौजूदा सीरीज में जो चीज इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बनी हुई है वह है उनकी बल्लेबाजी . टीम की बल्लेबाजी के दो स्तंभ जो रूट और जॉनी बेयरस्टो हैं. लेकिन दोनों ही अनुभवी बल्लेबाजों के बल्ले से रन के सूखे से जूझ रहा है. खासकर जॉनी बेयरस्टो का बल्ले से ज्यादा खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. राजकोट टेस्ट में खेले गए मैच में टीम इंडिया को 434 से रन से जीत मिली. इस मैच में दोनों पारियों में बेयरस्टो ने शून्य और चार रन बनाए. सिर्फ इस पारी में नहीं बल्कि पिछले दोनों मैच में उनका प्रदर्शन ऐसा ही था.
ब्रेंडन मैकुलम ने किया समर्थन
जॉनी बेयरस्टो ने सीरीज में 6 पारियां खेली हैं. औसत सिर्फ 17 का है. इस वजह से भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथे (IND vs ENG) टेस्ट से बेयरस्टो को बाहर करने की मांग हो रही है. बेयरस्टो को बाहर करने की मांग के बावजूद, मैकुलम ने उन्हें आत्मविश्वास देने और बाहरी आलोचना को नजरअंदाज करने के महत्व पर जोर दिया . मैकुलम ने कहा- हम जानते हैं कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी स्थिति में किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
"उम्मीद है कि जॉनी खेलेंगे "- ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,
'मैंने अभी तक रांची की 22 गज की दूरी नहीं देखी है. इसलिए मैं (जॉनी बेयरस्टो के खेलने या नहीं खेलने पर) कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि जॉनी खेलेंगे. हां, यह स्वीकार करना होगा कि वह श्रृंखला में जितना सोचा था उससे कहीं कम रन बनाने में सफल रहे. सीरीज में कुछ समय पर वह बिना किसी कारण के बाहर हो गए हैं.
लेकिन उम्मीद है कि वह सबकुछ ठीक कर देंगे. वह हमारे लिए एक प्रभावशाली क्रिकेटर हैं. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला. इस समय हमारा काम उन्हें ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास दिलाना है. ताकि वह अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके और बाद में अच्छे रन बना सके.
जॉनी बेयरस्टो को खास अहमियत मिली
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) सीरीज शुरू होने से पहले से ही जॉनी बेयरस्टो को इस सीरीज में खास अहमियत दी जा रही है. सीरीज में उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जा रहा है ताकि कीपिंग करते समय उन पर कोई दबाव न हो. दूसरी तरफ बेन फोक्स कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बता दें कि अगर बेयरस्टो को रांची में चौथा टेस्ट खिलाया जाता है, तो यह उनके करियर का 99वां टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ें : कुलदीप यादव के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 होनहार खिलाड़ी, एक तो अश्विन जैसा है खतरनाक