कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) का एक युवा खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी पर बड़ा बयान सामने आया है. आईपीएल के 15वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उसमें एक नाम अलीगढ़ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का है. जिसने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का सबको मुरीद बना लिया. वहीं रिंकू सिंह की बल्लेबाजी पर केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Brendon McCullum ने रिंकू सिंह पर दिया बड़ा बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लखनऊ के खिलाफ 15 गेंदों में 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके देखने को मिले. उन्होंने अपनी इस छोटी से पारी से फैंस का दिल जीत लिया है. हाई प्रेशर मैचों में देखा जाता है कि कम ही खिलाड़ी इतने दमदार तरीके से पॉवर हिटिंग कर पाते हैं. पर, रिंकू सिंह ऐसा करने में सफल रहे.
भले ही केकेआर को इस मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, रिंकू तारीफ करें बिना केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) भी नहीं रह गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
'रिंकू एक अविश्वसनीय कहानी है, वह पिछले पांच साल से आईपीएल का हिस्सा हैं. वह इतने लंबे समय तक आईपीएल में बाहर बैठे रहे. वह क़ड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसे अपने मौके के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, उसे टूर्नामेंट में देर हो गई, लेकिन उसने शानदार बल्लेबाजी की. हेड कोच होते हुए मैं उनकी बल्लेबाजी के स्टाइल को पंसद करता हूं. वह एक महान खिलाड़ी है. आने वाले समय में केकेआर को इस खिलाड़ी पर बड़ा निवेश करना पड़ सकता है.'
'केकेआर के लड़कों फॉलो करता रहूंगा'
केकेआर के हैड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तारीफ की है. ब्रैंडन मैकुलम की यह तारीफ उनके लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं है. क्योंकि उनकी इस टिप्पणी को हल्के में लिया जा सकता है. ब्रैंडन मैकुलम को न्यूजीलैंड का सफल बल्लेबाज माना जाता है.
वह अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2008 में आईपीएल में भी 158 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं, अब ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड टीम के हेड कोच होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैच केकेआर के खिलाड़ियों पर नजर बनाए रखूंगा. और खासकर मैं रिंकू सिंह ऑल दी बेस्ट कहना चाहता हूं.