KKR की लगातार हार पर हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, खुद Brendon Mccullum ने टीम की कमजोरी का किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Coach Brendon McCullum's statement on KKR's failure

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन जारी है. जिसे लेकर अब टीम के हेड कोच ब्रैंडम मैकुलम (Brendon Mccullum) ने भी नाराजगी जताई है. इस सीजन में केकेआर टीम ने भले ही जीत के साथ शुरूआत की थी. लेकिन, अब तक 7 मैचों में कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के इस खराब प्रदर्शन से न सिर्फ फैंस ही बल्कि टीम मैनेजमेंट को भी सिर्फ निराशा हाथ लगी है. इस बारे में Brendon Mccullum का क्या कुछ कहा है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

कोलकाता की हार पर कोच ने तोड़ी चुप्पी

 Brendon Mccullum on KKR

आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इनमें से फ्रेंचाइजी को सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. सीजन के शुरुआत से ही टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. इस सीजन में कोलकाता (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ कुछ मैचों में अच्छ प्रदर्शन किया है. वहीं आंद्रे रसेल और नीतीश राणा का भी यही हाल रहा है. बाकी टीम के सभी खिलाड़ियों ने सिर्फ निराश किया है.

कोलकाता नाईट राइडर्स की लगातार हार पर टीम के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हार की असली वजह के बारे में भी खुलासा किया है. आईपीएल 2022 में केकेआर की लगातार हार को लेकर हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) का कहना है कि टीम को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. उनका मानना है कि पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से टीम का अभियान जल्द ही समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है.

टीम की कमजोरी का कोच ने किया खुलासा

 Brendon Mccullum

इस बारे में बात करते हुए ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) कहा,

"हम पावरप्ले में संघर्ष करते रहे हैं जो इस पूरे सत्र में हमारे लिये निराशाजनक रहा. पूरे टूर्नामेंट में बीच के ओवर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा तथा डेथ ओवरों में भी हमने बुरा खेल नहीं दिखाया. लेकिन पावरप्ले में हम अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें पावरप्ले में विकेट गंवाए बिना आक्रामक बल्लेबाजी करने का कोई न कोई तरीका ढूंढना होगा."

हार के लिए खिलाड़ियों को दोषी ठहराने से किया मना

brendon mccullum on kkr

दरअसल आईपीएल 2022 अब समापन की ओर है. लेकिन, कोलकाता नाईट राइडर्स अभी भी एक बेहतरीन ओपनर की तलाश कर रही है. टीम ने युवा से लेकर कई अनुभवी खिलाड़ियों को ओपनिंग करने का अवसर दिया था. लेकिन, कोई भी खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर सका. इस सिलसिले में हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने बात करते हुए कहा,

"अगर आप पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर काबिज अन्य टीम पर गौर करें तो उनके सलामी बल्लेबाजों में से किसी एक ने मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाया है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे हम व्यवस्थित नहीं कर पाए हैं. दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ी वैसी फॉर्म में नहीं थे जैसी वह चाहते थे."

Brendon McCullum IPL 2022