Brendon McCullum: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टेस्ट सीरीज खेली गई. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड बैजबॉल स्टाइल शुरूआत की और इंडिया को पहले टेस्ट में 28 रनों से शिकस्त दी. जिसके बाद भविष्यवाणियों का दौर जारी हो गया कि इग्लैंड की टीम इस सीरीज में 5-0 से भारत का सूफड़ा साफ कर देंगी.
लेकिन, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ऐसा पलटवार किया की बाकी 4 मैचों में लातागार पटखनी दी. जिसके बाद बैजबॉल पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. क्या इंग्लैंड की हार के पीछे इस आक्रामक रवैये की बहुत बड़ी भूमिका रही. वहीं अब इस मामले पर बैजबॉल के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड के हेच कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.
Brendon McCullum इग्लैंड की टीम को बताया 'डरपोक'
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत आने से पहले बड़ी बड़ी बाते की थी कि वह भारत को भारत में बैजबॉल से चुनौती दें सकते हैं. लेकिन, भारत के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्टी में उनकी एक नहीं चली और भारत ने उनकी टीम को 4 टेस्ट मैचों में हराकर आईना दिखा दिया. वहीं इंग्लैंड के हेच कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने टीम की कमियों से पर्दा उठाया ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मैक्कलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
"जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती रही हम और अधिक डरपोक होते गए. यह सब उस दबाव के कारण हुआ जो भारतीय लाइन अप ने हम पर डाला था. ना सिर्फ गेंद से उन्होंने बल्ले से भी हम पर दबाव बनाए रखा था."
भारत के सामने इंग्लैंड की टीम हो गई बेनकाब
भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह से बेनकाब हुए हैं. अश्विन, जडेजा से लेकर कुलदीप यादव ने इंग्लिंश बल्लेबाजों को हिलने नहीं दिया दिया. यही कारण हैं कि मेहमान टीम लगातार 4 मैचों में शर्मनार हार का सामना करना पड़ा. ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) भारत से मिली हार पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने आगे कहा,
"कभी-कभी आप चीजों से दूर हो सकते हैं. जिस तरह से हम विशेष रूप से इस सीरीज में पीछे रहे तो हम बेनकाब हुए. हमारी कई चीजें उजागर हुई तो यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ गहरी सोच और कुछ समायोजन की आवश्यकता होती है कि हम सच्चे बने रहें हम जिस पर विश्वास करते हैं."
मैकुलम और स्टोक्स के कार्यकाल में मिली पहली हार
भारत मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम चौथरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उनकी इस हार के बाद भारत में नहीं इंग्लैंड में पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों खराब प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की खराब कप्तानी पर निशाना साधा. वहीं दिलचस्प बात यह कि साल 2021 के बासे मैकुलम और स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली हैं. जब से इंग्लैंड की टीम को किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया इंडिया, PCB ने किया खुलासा!