Brendon Mccullum: न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं. इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टी खुद गुरुवार 12 मई को की है. पिछला कुछ समय टेस्ट में इंग्लैंड के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. टीम के टेस्ट क्रिकेट में लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. टीम का डायरेक्टर से लेकर कप्तान तक हर कोई बदल गया है.
रॉब की बने इंग्लैंड टीम के नए डायरेक्टर
आपको बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रॉब की को टीम का नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कुछ समय पहले 1-0 से टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद जो रूट ने अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का नया कप्तान चुना गया.
इसी के साथ अब कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम भी इंग्लैंड के साथ बतौर टेस्ट टीम के हेड कोच के रूप में जुड़ गए हैं. पिछले वर्ष एशेज सीरीज़ में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-0 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. फिर उसके बाद वेस्टइंडीज़ के सामने भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जिसके बाद अब टीम ने फैसला किया है कि रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के अलग-अलग हेड कोच होंगे. यानी टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम का अलग कोच होगा और वनडे और T20 फ्रॉर्मेट के लिए अलग.
Brendon Mccullum की पहली सीरीज़ होगी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ
ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं और उनकी पहली सीरीज़ जून में अपने ही देश न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगी. न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से अच्छा रहा है. वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली भी पहली टीम बनी ब्रैंडन के सामने कीवी टीम की बहुत बड़ी चुनौती होगी. हालांकि न्यूज़ीलैंड के बाद मैकुलम के सामने भारत और साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी.
बता दें कि जून में भारत, इंग्लैंड का दौरा करेगा. जिसमें पिछले साल कोविड के चलते सीरीज़ का आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था. जिसका आयोजन अब इस साल जून में किया जाएगा. वहीं भारत के बाद इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. तो यह कहने में कोई दोराय नहीं कि ब्रैंडन मैकुलम के लिए आने वाला समय थोड़ा कठिन होने वाला है.
इसके अलावा बात करें ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के कोचिंग एक्सपीरियंस की तो, ब्रैंडन को फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अच्छा अनुभव है. वह इस समय भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह कैरेबियन प्रेमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के भी मुख्य कोच हैं.