कोकीन देकर भारतीय कारोबारी ने दिग्गज क्रिकेटर को फिक्सिंग के लिया उकसाया, अब आईसीसी कर रहा है बैन करने की तैयारी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Brendan Taylor

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि की आईसीसी (ICC) अभी जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर(Brendan Taylor) पर उनके नियमों को तोड़ने के मामले में सजा देने की तैयारियों में लगा है और टेलर पर कुछ बड़ा बैन लगा सकती है.  दुनिया के हरेक क्षेत्र की तरह खेल के क्षेत्र में इनके अपने कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं. और क्रिकेट में इसकी रखवाली करता है आईसीसी. अगर कोई खिलाड़ी इसके नियमों को तोड़ने का दोषी पाया जाता है, तो आईसीसी उन्हें इसके लिए सजा देती है.

ब्रेंडन टेलर ने किया था मैच फिक्स

Brendan Taylor

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर(Brendan Taylor) के लिए उनके करियर के आखिरी कुछ साल अच्छे नहीं रहे. ब्रेंडन टेलर ने अक्टूबर 2019 में खुद के साथ बीती घटना का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया. जिसमे उन्होंने कोंकीन लेने और मैच फिक्स (Match Fix) करने के आरोपों को कबूला. उन्होंने इसके पीछे एक भारतीय कारोबारी (Indian Businessman) का नाम बताया . उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा ,

मैं पिछले 2 साल से उसे लेकर तनाव में हूं. मेरे दिल में एक चुभन सी होती थी. जो भी हुआ वो बिल्कुल भी सही नहीं था और उसके चलते मुझ पर मानसिक स्वास्थ्य पर भी ख़ासा असर पड़ा है. अक्टूबर 2019 में एक भारतीय कारोबारी ने जिम्बाब्वे में T20 इवेंट कराने और उसके स्पॉन्सरशिप पर चर्चा करने के लिए इंडिया बुलाया. मुझे भारत आने के लिए उन्होंने पैसे भी दिए थे. मैं एक पल के लिए हैरान तो हुआ था. लेकिन उस वक्त हालात ऐसे थे कि मैं भारत आने के लिए तैयार हो गया.

कोकीन के जरिए किया ब्लैकमेल

https://twitter.com/BrendanTaylor86/status/1485522867768991745?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1485522867768991745%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fzimbabwes-brendan-taylor-make-a-statement-regarding-a-finding-made-by-icc-in-his-approach-in-match-fixing-1023685.html

टेलर (Brendan Taylor) ने अपने ट्वीट में उस समय भारत में उस कारोबारी के साथ बीते समय की विस्तृत जानकारी दी . उन्होंने लिखा ,

कारोबारी ने होटल में मेरे लिए डिनर की व्यवस्था की. हमने साथ में ड्रींक की और फिर मुझे खुलेआम कोकीन भी ऑफर किया गया. वो सभी कोकीन ले रहे थे और मुझे भी लालच आ गया. फिर अगली सुबह वो मेरे कमरे में आए और वो वीडियो दिखाया जो उन्होंने रात में बनाई थी. उन्होंने मुझे वो वीडियो दिखाकर कहा कि अगर मैंने उनके लिए मैच फिक्स नहीं किए तो वो मेरे कोकीन लेते उस वीडियो को वायरल कर देंगे.

टेलर (Brendan Taylor) ने पिछले ही साल सितंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए खेले 34 टेस्ट में 6 शतक के साथ 2320 रन बनाए हैं. वही, 45 टी20 मैच में करीब 119 की स्ट्राइक रेट से 859 रन बनाए हैं

icc Zimbabwe Team Brendan Taylor