ब्रेकिंग: विराट कोहली ने करोड़ों फैंस को दिया झटका, अब भारत छोड़ यहां से खेलना चाहते हैं क्रिकेट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli and Anushka Sharma may shift to London permanently

टी-20 विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरे टूर्नमेंट में शांत रहा. लेकिन फाइनल में उन्होंने कमाल की पारी खेली और भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई. लगातार 16 साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे कोहली ने विश्व कप 2024 के बाद अपने फैंस को भी मायूस कर दिया. उन्होंने टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है. हालांकि अब विराट कोहली भारत छोड़ इस देश में जाकर बसने की तैयारी कर रहे हैं, और वहीं से अपने करियर की शुरूआत करेंगे? क्या है इससे जुड़ी रिपोर्ट जानते हैं इस खबर में,..

Virat Kohli ले सकते हैं बड़ा फैसला

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) भारत छोड़ हमेशा के लिए लंदन में बसने की तैयारी कर रहे हैं. मौजूदा समय में भी वो पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं.
  • दोनों को हाल ही में एक धार्मिक आयोजन में भी स्पॉट किया गया था. विराट और अनुष्का को लंदन काफी ज्यादा पसंद है. अक्सर कपल यहां छुट्टियां मनाने जाते हैं.
  • हालांकि कोहली और अनुष्का ने अभी लंदन में हमेशा के लिए बसने की बात का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में लोगों ते मन में बहुत से सवाल चल रहे हैं. अगर रिपोर्ट सच भी साबित होती है तो फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है.
  • क्योंकि विराट कोहली लंदन में रहते हुए भी यहां से अपने देश भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे. फिलहाल इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है.

विश्व कप में Virat Kohli का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के बाद विराट से उम्मीद थी कि उनका फॉर्म टी-20 विश्व कप में भी जारी रहेगा. लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में निराश प्रदर्शन किया.
  • विराट लगातार 7 मैच तक फ्लॉप साबित हुए. लेकिन फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए सबसे अहम भूमिका निभाया.
  • उन्होंने इस मैच में 76 रन बनाए थे. वहीं पूरे टूर्नामेंट में विराट ने महज 18.87 की औसत के साथ 151 रन बनाया था. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद विराट ने टी-20 प्रारूप छोड़ने का फैसला किया.

श्रीलंका दौरे पर लेंगे आराम

  • भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी.
  • दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ होगा. जबकि इसके बाद वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली वनडे सीरीज़ से आराम ले सकते हैं.
  • उनके अलावा रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भी बोर्ड से आराम मांगा है. फिलहाल श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: पहले शुभमन-ऋतुराज ने बल्ले से दिखाया दम, फिर गेंदबाज़ों ने उड़ाए ज़िम्बाब्वे के होश, भारत ने 23 रनों से जीता तीसरा टी-20

Virat Kohli team india anushka sharma IND vs SL T20 World Cup 2024