ब्रेकिंग: शुभमन गिल हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर, एशिया कप 2025 के स्क्वॉड का ऐलान होने के 3 दिन बाद आई बुरी खबर

Published - 23 Aug 2025, 11:27 AM | Updated - 23 Aug 2025, 11:32 AM

Breaking Shubman Gill Out Of Entire Tournament Bad News Comes 3 Days After Asia Cup 2025 Squad Was Announced 1

Shubman Gill: बीसीसीआई द्वारा एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वाड का ऐलान किया है। 15 खिलाड़ी यूएई में 9 सितंबर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगे।

एशिया कप 2025 की स्क्वाड अनाउंसमेंट के साथ ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी-20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। लेकिन टीम अनाउंसमेंट के महज तीन दिन के बाद ही टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। शुभमन गिल एशिया कप से पहले ही एक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्या है पूरी खबर? जानिए.....

ये भी पढ़ें- Shubman Gill को लेने के लिए अगरकर चढ़ा रहे सूर्या के करीबी की बलि, लेकिन मैनजमेंट ने नहीं चलने दी चयनकर्ता की मनमानी

एशिया कप से पहले Shubman Gill के लिए बुरी खबर

Breaking Shubman Gill Out Of Entire Tournament Bad News Comes 3 Days After Asia Cup 2025 Squad Was Announced

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बना दिया गया है। लेकिन आगामी टूर्नामेंट से पहले ही वो बीमार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल हिस्सा नहीं लेंगे, वो नॉर्थ जोन का कप्तान हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट कहती है कि शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे क्योंकि वो अस्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि एनसीए के फिजियो ने उनकी फिजिकल हेल्थ रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी है। शुभमन गिल के उपलब्ध न होने पर अब टीम के उप-कप्तान अंकिम कुमार टीम को लीड करते दिखाई देंगे।

दलीप ट्रॉफी का पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाते Shubman Gill

शुभमन गिल के अस्वस्थ होने के चलते अब वो दलीप ट्रॉफी में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। लेकिन बता दें, अगर शुभमन गिल इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते, तब भी वो पूरा दलीप ट्रॉफी का सीजन टीम के लिए नहीं खेल सकते थे। इसका अहम कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है।

भारतीय टीम इससे पहले ही यूएई पहुंचेगी। वहीं, दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। बताते चलें, एशिया कप 2025 की स्क्वाड का हिस्सा अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी नॉर्थ जोन में स्थान मिला है। लेकिन जानकारी के मुताबिक, वो पहले मैच के बाद दलीप ट्रॉफी की टीम के अलग हो जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे पर Shubman Gill ने बनाए हैं 754 रन

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इसी महीने की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे हैं। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है। शुभमन गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी थी। कैप्टेसी का भार मिलते ही शुभमन गिल की बल्लेबाजी में भी पहले से ज्यादा आक्रामकता नजर आई है। अब एशिया कप में भी उनकी वापसी की उम्मीद है। माना जा रहा है कि गिल को टी-20 में मीडिल ऑर्डर में स्थान मिल सकता है।

दलीप ट्रॉफी नॉर्थ जोन घोषित की गई टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, रोहित शर्मा ही कप्तान, Shubman Gill बाहर

Tagged:

shubman gill team india duleep trophy cricket news Asia Cup 2025 Shubman Gill Ruled Out
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

शुभमन गिल टी-20 फॉर्मेंट में एक सेंचुरी लगा चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में अबतक 9 और वनडे में 8 शतक लगाए हैं।

एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार जीता है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं।