इस साल का वनडे विश्व कप 2023 भारत में आयोजित होने वाला है. वहीं श्रीलंका इन दिनों न्यूज़ीलैंड के दौरे पर मौजूद है. दो टेस्ट में बूरी तरह हार जाने के बाद अब श्रीलंका न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ को भी हार चुकी है. न्यूज़ीलैंड ने वनडे सीरीज़ को 2-0 से जीतकर श्रीलंका के सपने पर पानी फेर दिया. इस मुकाबले के बाद क्वालीफायर की लिस्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं आईसीसी ने भारत के ही पड़ोसी देश को इस टूर्नामेंट (विश्व कप 2023) की रेस से बाहर कर दिया है.
खेलने होंगे क्वालीफायर मुकाबले
गौरतलब है कि श्रीलंका वनडे क्रिकेट वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इस बार सीधा प्रवेश नही कर पाएगा . श्रीलंका को अपना न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतकर अफगानिस्तान को पछाड़ने का अच्छा मौका था. लेकिन इस सीरीज़ को हार जाने के बाद श्रीलंका के सीधे क्वालीफाई होने के दरवाज़े भी बंद हो गए. इस बात की सूचना खुद आइसीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से साझा कि है. अगर श्रीलंका को वि्श्व-कप के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे हर कीमत में क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी.
वनडे विश्व कप 2023 के लिए कुछ इस तरह है प्वाइंट्स टेबल
आने वाले विश्व-कप (World Cup 2023) को लेकर प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो इस बार न्यूज़ीलैंड की टीम शीर्ष पर है. उसके पास 165 प्वाइंट्स है. दूसरे पायदान पर इंग्लैंड की टीम 175 अंक के साथ बरकरार है. वहीं भारत आने वाले वनडे विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है इस लिहाज़ से वह पहले ही क्वालीफाई कर चुका है.
बंग्लादेश की टीम नंबर चार पर काबिज़ है उसके पास 130 अंक है और वह क्वालीफाई कर चुका है. पाकिस्तान भी 130 अंको के साथ नंबर पांच पर है. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया भी 120 अंको के साथ नंबर 6 पर कायम है. वहीं वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है.
New Zealand win the ODI series 2-0, as Sri Lanka fail to secure direct qualification for the 2023 @cricketworldcup.
— ICC (@ICC) March 31, 2023
Watch the #NZvSL series live on https://t.co/F4QZcjJoDV (in select regions) 📺#CWCSL | 📝 Scorecard: https://t.co/kpIn96efwD pic.twitter.com/Qll1zgWb3o
इंग्लैड ने मारी थी बाज़ी
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 वनडे विश्व कप फाइनल में को इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया था. फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. हालांकि इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने 241 रन जड़े थें. वही इंग्लैंड भी 241 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद सुपर ओवर भी ड्रा हुआ था. फाइनल का नतीजा चौकें के आधार पार निकाला गया था. इस लिहाज़ से इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में ज्यादा चौके जड़े थे. इसलिए आईसीसी नियम के तहत उसे इस मैच में जीत मिली थी.