ब्रेकिंग न्यूज: पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023, BCCI और PCB के बीच लगातार विवादों के बीच आई चौंकाने वाली खबर
Published - 24 Mar 2023, 06:10 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होगा या किसी ओर देश में. अगर पाकिस्तान में एशिया कप होगा तो भारतीय टीम वहां खेलने जाएगी या नहीं. अगर भारतीय टीम (Team India) पाकिस्तान नहीं जाएगी तो क्या एशिया कप (Asia Cup 2023) हो पाएगा इन सारे सवालों के जवाब अब धीरे धीरे मिलने लगे हैं. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एक बैठक दुबई में हुई थी. इस बैठक से कुछ महत्वपूर्ण चीजें निकल कर आई हैं जो एशिया कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
क्या एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा?
एशिया कप 2023 को लेकर दुबई मे हुई बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह मौजूद थे. बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रुप में IPL के चेयरमैन अरुण धूमल थे. इस बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की तरफ से एक प्रस्ताव दिया गया कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही हो. भारत के जो मैच हों उसे किसी और देश में कराया जाएगा. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव पर अभी आखिरी मुहर लगनी बाकी है लेकिन जो रिपोर्टें आ रही हैं उसके मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा.
कहाँ होंगे भारत के मैच?
सवाल यह है कि अगर एशिया कप खेलने भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी तो फिर भारत के मैच कहां होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने भारत के मैच यूएई, ओमान, बहरीन, श्रीलंका में से किसी देश में कराने का प्रस्ताव दिया है. जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी एशिया कप 2023 के दौरान भारत के मैचों को होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि भारत के मैच कहां होंगे इसपर आखिरी फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अगली बैठक में लिया जाएगा.
ये समस्या आ सकती है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप अपने यहां आयोजित करने का फॉर्मूला तो निकाल लिया है लेकिन इसके पीछे अभी भी कई समस्याएं हैं. जैसे एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई की सहमति अभी नहीं मिली है. दूसरा, दूसरे देश भारत के साथ मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर जाने को तैयार होंगे या नहीं. तीसरा, ब्रॉ़कास्टर भी इस फैसले पर अपनी असहमति जता सकते हैं क्योंकि उन्हें भारत वाले मैचों के दौरान दूसरे देशों में अलग क्रू और कमेंट्री टीम रखनी होगी. साथ ही वित्तिय खर्च भी बढ़ेगा.
बीसीसीआई पाकिस्तान जाने से किया इनकार
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन काफी पहले पाकिस्तान में होना निश्चित था लेकिन पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने ये कहते हुए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था कि सुरक्षा कारणों की वजह से टीम को भारत सरकार की अनुमति नहीं मिलेगी. जय शाह के इस बयान के बाद बवाल मचा था और तब के पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि, अगर भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान भी 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप मे हिस्सा लेने नहीं जाएगा. हालांकि मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी ने बीच का रास्ता निकाला जिसके बाद एशिया कप की तस्वीर कुछ साफ होने लगी है.
Tagged:
asia cup 2023 jay shah Pakistan Cricket Board team india Pakistan Cricket Team india cricket team ACC bcci