ब्रेकिंग: IPL 2025 में आखिरी बार उतरेंगे एमएस धोनी, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच, खुद किया ऐलान

Published - 17 Feb 2025, 06:30 AM

MS DHONI

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 उनके करियर का आखिरी संस्करण होगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि वह किस दिन अपना आखिरी मैच खेलेंगे….

IPL 2025 होगा एमएस धोनी का आखिरी सीजन

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने वाली है। बीते रविवार बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया था। इस सीजन कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि आईपीएल 2025 उनका आखिरी सीजन हो सकता है। इस कड़ी में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ये माही का फेयरवेल सीजन होगा।

खुद बीसीसीआई ने दिया अपडेट

16 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के लिए एक पसोट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि, “चेपॉक में थाला की वापसी! एमएस धोनी का विदाई आईपीएल सीजन 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले के साथ शुरू होगा. आईपीएल 2025 में एक अविस्मरणीय अध्याय शुरू होगा- क्या आप तैयार हैं?” इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “वन लास्ट डांस।” वहीं, अब इस पोस्ट के बाद कहा जा रहा है कि माही अगले सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इस दिन कहेंगे IPL को अलविदा

गौरतलब यह है कि अगर आईपीएल 2025 एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन होता है तो वह मई में अपना फ़ेयरवेल मैच खेलेंगे। यदि चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रहती है तो 25 मई को वह अपना आखिरी मैच खेलने के लिए उतरेंगे। वहीं, प्लेऑफ़ से बाहर हो जाती है तो एमएस धोनी 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। बता दें कि क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच क्रमशः 20 मई, 21 मई और 25 मई को आयोजित किए जाएंगे।

ऐसा है CSK का IPL 2025 शेड्यूल:

  • 23 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • 28 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • 30 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • 5 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 8 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 11 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 14 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
  • 20 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
  • 25 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 30 अप्रैल, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 3 मई, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • 7 मई, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
  • 12 मई, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
  • 18 मई, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
  • 20 मई, क्वालीफायर-1
  • 21 मई, एलिमिनेटर
  • 23 मई, क्वालीफायर-2
  • 25 मई, फाइनल

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में सिर्फ 5 मुकाबलों का मेहमान रह गया ये खिलाड़ी, 9 मार्च को खेलने वाला है आखिरी मैच

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से 2 दिन पहले भारतीय फैंस को एक और बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी हो गया चोटिल

Tagged:

MS Dhoni chennai super kings csk IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर