Rahul Dravid : टी-20 विश्व कप 2024 के बाद कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम से खत्म हो गया. लगभग 3 साल तक भारतीय टीम की कोचिंग संभालने के बाद राहुल ने टीम इंडिया से अलविदा ले लिया. उन्होंने अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया. हालांकि अब राहुल को आईपीएल 2025 के लिए एक फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऑफर दिया है. वो आगामी सीज़न में तीन बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम के लिए मेंटॉर पद की भूमिका संभाल सकते हैं. इस फ्रेंचाइजी ने खुद राहुल को बड़ा ऑफर दिया है.
Rahul Dravid को मिला ऑफर!
- विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि वो अगले सप्ताह से बेरोज़गार हो रहे हैं.
- हालांकि राहुल अब ज्यादा दिनों तक बेरोज़गार नहीं रहने वाले हैं, क्योंकि अब केकेआर उन्हें मेंटॉर बनाने की पेशकश कर चुकी है. न्यूज़ 18 बांग्ला की एक खबर के अनुसार केकेआर ने राहुल को मेंटॉर बनाने की पेशकश की है.
- हालांकि केकेआर और राहुल द्रविड़ की ओर से अब तक इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. बताते चलें की केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनने जा रहे हैं. ऐसे में केकेकआर की टीम में फिलहाल मेंटॉर का पद खाली है.
गौतम गंभीर बनेंगे भारतीय हेड कोच!
- राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद की भूमिका गौतम गंभीर के कंधो पर होने वाली है. बस इस बात का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. गौतम को कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान पर फेयरवेल भी मिल चुका है.
- ज़ाहिर है उन्होंने इस सीज़न केकेआर को अपनी मेंटॉरशिप में चैंपियन बनाया था. हालांकि अब कोच राहुल द्रविड़ केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग युनिटा का अहम हिस्सा रह चुके हैं.
3 साल तक संभाली कोचिंग
- रवि शास्त्री ने साल 2021 के अंत में भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय हेड कोच पद का ज़िम्मा संभाला.
- उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल खेली. इसके अलावा टीम ने एशिया कप 2023 और टी-20 विश्व कप 2024 पर कब्ज़ा भी जमाया.
- टी-20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने भारतीय टीम से दूरी बनाने का ऐलान भी कर दिया था.
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच