ब्रेकिंग: एशिया कप 2025 से पहले टीम में पसरा मातम, टेस्ट कप्तान की अचानक हुई मौत
Published - 16 Aug 2025, 10:20 AM | Updated - 16 Aug 2025, 10:40 AM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये एशिया कप अपने नाम किया था और एक बार फिर से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही टीम में मातम फैल गया है। टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया है। इस खबर के सामने के आने के बाद भारत से लेकर दुनियाभर के क्रिकेटर को झटका लगा है।
टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का हुआ निधन, सदमे में टीम इंडिया
Asia Cup 2025 से पहले टीम में पसरा मातम

जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ ही खेलना है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट जगत को उदास करने वाली खबर सामने आई है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान, कोच और सेलेक्टर रहे बॉब सिम्पसन (Bob Simpson Died) का 16 अगस्त को देहांत हो गया है। 89 साल की उम्र में दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा-
'एक सच्चे क्रिकेट दिग्गज को हार्दिक शुभकामनाएं। एक टेस्ट क्रिकेटर, कप्तान, कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता - बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक शक्तिशाली व्यक्ति थे, जिन्होंने हमारे खेल को अपना सब कुछ दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉब के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं और संवेदना व्यक्त करता है'।
बॉब सिम्पसन तिहरा शतक जड़ने वाले थे पहले कप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) के निधन को लेकर आई खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। आपको बता दें कि बॉब तिहरा शतक लगाने वाले पहले टेस्ट कप्तान भी थे। दिग्गज ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट के करीब 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की थी।
उनके करियर की बात करें, तो साल 1957 और 1978 के बीच उन्होंने 62 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 4869 रन बनाने के साथ ही 71 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें 12 में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई थी ।
विश्वकप जीतने वाली टीम के रहे कोच
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) को साल 2006 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम और साल 2013 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया था। भारत से भी उनका खास कनेक्शन रहा है। साल 1986 में वो चेन्नई में भारत के खिलाफ कोच थे।
इसी के साथ ही बॉब सिम्पसन ने साल 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में भी काम किया है। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले ही उन्होंने दुनिया को शोक में डाल दिया है।साथ ही 2000 की शुरुआत में वो रणजी ट्रॉफी में राजस्थान क्रिकेट टीम से भी जुड़े थे। बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच भी रहे हैं।
साल 1978 में रिटायरमेंट के बाद सिम्पसन साल 1986 और 1996 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को कोचिंग दी है। जब साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया के पहला वर्ल्ड कप जीता था, तब वो टीम के कोच थे। लेकिन अब एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
RIP to a true cricket legend.
— Cricket Australia (@CricketAus) August 16, 2025
A Test cricketer, captain, coach and national selector - Bob Simpson was a mighty figure in Australian cricket, giving everything to our game.
Cricket Australia extends our thoughts and sympathies to Bob’s family and friends. pic.twitter.com/U8yGeZNmCb
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त की सुबह क्रिकेट जगत में छाया मातम, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन
Tagged:
australia cricket team cricket news Asia Cup 2025 Bob Simpson bob simpson death Bob Simpson Diedऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर