17 साल के खिलाड़ी की गेंदबाजों पर बेरहमी, सिर्फ 98 गेंदों में जड़ा तिहरा शतक, 40 ओवर में बने 660 रन

Published - 20 Dec 2022, 12:03 PM

Brayden Hein - 300 runs

क्रिकेट जगत में महज 17 साल की उम्र में ब्रेडन हेन (Brayden Hein) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. मर्रे टाउन्स क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता (Murray Towns Cricket Association) खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. वैसे तो क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. क्रिकेट की दुनिया में नए-नए क्रीर्तिमान देखनों मिलते रहते हैं मगर ब्रेडन हेन ने बल्ले के साथ जो कमाल किया है वह किसी करिश्में से कम नहीं है.

17 साल की उम्र में Brayden Hein ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी

Brayden Hein
Brayden Hein

मर्रे टाउन्स क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता में 17 साल की उम्र में ब्रेडन हेन (Brayden Hein) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंनें इस प्रतियोगिता में वह कर दिखाया है. जिसे करने के लिए दिग्गज खिलाड़ियों की उम्र बीत जाती है.

मायपोलोंगा सी-ग्रेड (Mypolonga C-grade) की टीम से खेलते हुए ब्रेडन हेन ने 98 गेंदों पर 310.20 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 304 रनों की पारी खेली है. ब्रेडन हेन ने 304 रनों की नाबाद पारी में 38 छक्के 12 चौके जड़े. यानी की उन्होंने 276 रन तो सिर्फ चौके छक्कों से ही बना डाले. वही मैच के बाद ब्रेडन हेन ने कहा कि ''मुझे खुद पता नहीं था कि इतने रन बना दूंगा.''

मायपोलोंगा ने 40 ओवर में बनाए 660 रन

Brayden Hein
Brayden Hein

ब्रेडन हेन (Brayden Hein) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उनकी टीम मायपोलोंगा सी-ग्रेड की टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 660 रन बनाए. जिसमें हेन 304 रन बनाए. जबकि उनके अलावा कप्तान मैट क्रोकर के बल्ले से 51 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली और ब्रेंडन लांबे ने 50 गेंदों पर 108 रन बनाए.

इन तीनों खिलाड़ियों के दम पर मायपोलोंगा 660 रनों का लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही. वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए विपक्षी टीम टीबीसीसी सी ग्रेड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और ब्रेडन हेन की टीम ने यह मुकाबला 487 रनों केबड़े मार्जिन से जीत लिया.

यह भी पढ़े: 18 साल के रेहान अहमद ने पाकिस्तान की बखियां उधेड़कर रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी