IPL में पैसों की वजह से एंड्रयू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में आई थी दरार? अब ब्रेट ली ने बताई पूरी सच्चाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Brett lee said andrew symondsnever played for moneor fame

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का बीते हफ्ते शनिवार की रात एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. महज 46 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अब लोगों के बीच उनकी यादें रह गई हैं. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) अपने खेल के साथ अक्सर विवादों में भी घिरे रहते थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सेवाएं तो दी ही साथ ही आईपीएल में भी खास छाप छोड़ी. साइमंड्स के निधन के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.

क्या पैसों की वजह से टूट गई थी साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती?

 Andrew Symonds Michael Clarke Friendship Break Reason

एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले. विवादों से घिरे रहने वाले इस दिवंगत क्रिकेटर का करियर इसी तरह खत्म हो गया. उन्हें इस बात का हमेशा से मलाल रहा कि उनके दोस्त माइकल क्लार्क से उनका रिश्ता कभी सुधर नहीं पाया. दोनों के बीच दोस्ती टूटने की सबसे बड़ी वजह आईपीएल में मिलने वाली रकम को भी माना जाता है. शनिवार की रात मौत के बाद उन्हें हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है. अब टीम के साथी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी दिग्गज ऑलराउंडर को श्रद्धांजलि दी है.

इसके साथ ही ब्रेट ली ने एंड्रयू साइमंड्स और क्लार्क (Andrew Symonds and Michael Clarke) के बीच रिश्तों पर चुप्पी भी तोड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में मिलने वाले पैसों को लेकर भी अपना पक्ष स्पष्ट किया है. क्योंकि यही माना जाता था कि इन्हीं पैसों की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आई थी. ब्रेट ली की बात करें तो वो साल 2000 से 2009 तक साइमंड्स के साथ 24 टेस्ट, 135 वनडे और 12 टी20 मैच खेले. हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि एंड्रयू कभी पैसों के लिए आईपीएल नहीं खेले.

पैसों के लिए रॉय ने कभी नहीं खेला आईपीएस- ब्रेट ली

 Brett Lee on Andrew Symonds Michael Clarke Friendship Break Reason

दरअसल अपने ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट में ब्रेट ली ने लिखा,

'मैं रॉय (एंड्रयू साइमंड्स) को 17 साल की उम्र से जूनियर क्रिकेट से जानता था. सबसे प्रतिभाशाली एथलीटों में से एक जिसे मैंने अब तक देखा है. वह कभी पैसों या फिर फेमस होने के लिए नहीं खेला. ये सब चीजें उनके लिए अप्रासंगिक थीं. जब तक उनके पास ठंडी बियर थी, रॉय खुश थे. वह किसी भी टीम में पहली बार चुना गया था.'

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds ) अपने दौर के शीर्ष फील्डर्स में गिने जाते थे. साल 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के वो सदस्य भी थे. आईपीएल में पहली बार उन्हें डेक्कन चाजर्स ने खेलने का मौका दिया था. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें चुना और खेलने का मौका दिया. साल 2009 में जब वो डेक्कन चाजर्स का हिस्सा थे तब इस टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

brett lee Michael Clarke Andrew Symonds