ब्रेकिंग: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले घातक बल्लेबाज चोटिल होकर हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, 31 साल के ऑलराउंडर ने किया रिप्लेस

Published - 22 Jun 2024, 06:25 AM

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 8 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. अब भारतीय टीम का प्रदर्शन सुपर 8 में भी कमाल का रहा है. टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि तीसरा मुकाबला भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. हालांकि इस मैच से पहले टीम का एक अहम खिलाड़ी चोटिल होकर टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुका है. इस खिलाड़ी की जगह 31 साल के बाएं हाथ के खिलाड़ी पर भरोसा जताया गया है.

T20 World Cup 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

  • वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन-किंग साइड स्ट्रेन के कारण टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गए हैं. ब्रेंडन किंग टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024 )में शानदार फॉर्म में चल रहे थे.
  • अब उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा. 19 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग को साइड स्ट्रेन हुआ था, वे इस मैच में 13 गेंद पर 23 रन बनाकर चोट की वजह से बाहर हुए थे.
  • लेकिन अब उन्हें विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा. टूर्नामेंट में किंग ने अब तक खेले गए मैच में 86 रन बनाए थे.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

  • ब्रैंडन किंग की जगह पर अब मैनेजमेंट ने काइल मेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया है. 31 साल के मेयर्स ने वेस्टइंडीज़ के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.
  • इसके अलावा वे आईपीएल में एलएसजी की ओर से अपनी सेवाएं देते हैं. मेयर्स को वेस्टइंडीज़ की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
  • टीम में पहले से ही शाई होप मौजूद थे. शाई होप आगामी मैच में किंग की जगह सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आए. उन्होंने 82 रनों की पारी खेलकर किंग की कमी को महसूस होने नहीं दिया.

T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज़ का स्क्वाड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स.

ये भी पढ़ें: रियान-अर्जुन समेत इस IPL स्टार की होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री, इस सीरीज के लिए नामों पर अगरकर ने लगाई मुहर

Tagged:

T20 World Cup 2024 Brandon King Kyle Mayers
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.