ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने (Brad Hogg) ने भारतीय टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा,अंजिक्य रहाणे श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. भारत को इंग्लैंड दौरे पर एक से 5 जुलाई तक पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है. यह मैच पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इस टेस्ट के लिए चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हुई हैं. जबकि ईशांत शर्मा और अंजिक्य रहाणे का पत्ता कट गया है. जिस पर ब्रैड हॉग ने बड़ा बयान दिया है.
Brad Hogg ने चयनकर्ताओं से की ये अपील
भारतीय टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. उससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई. जिसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है. पुजारा पिछले कई सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन, उन्होंने हाल में खेली गई काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी की है. जिसके लिए पुजारा को टेस्ट टीम में चुना गया है.
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हें टीम से बाहर रखा गया है. अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने (Brad Hogg) का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना चाहिए. ताकि वह अनुभवी खिलाड़ियों से अपना एक्सपीरियंस सांझा कर सकें. वहीं ब्रैड हॉग ने आगे बातचीत करते हुए कहा,
'मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने रहाणे और इशांत को टेस्ट टीम से बाहर रखा है. इन दोनों क्रिकेटरों की अब उम्र हो गई है. वे काफी समय से प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. आपको युवाओं को टीम में लाने की जरूरत है ताकि वह उन लोगों के साथ अनुभव प्राप्त कर सकें जो पहले से अनुभवी हैं.'
'श्रेयस अय्यर को कोहली के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए'
भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली को टेस्ट टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, क्योंकि वह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को सबसे अधिक टेस्ट मैच जिताने वाले कप्तान हैं. वहीं उनके साथ युवा खिलाड़ियों को क्रीज पर टाइम बिताने का मौका मिलना चाहिए. ताकि विराट कोहली अपनी बैटिंग स्किल का अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर सकें. वहीं ब्रैड हॉग ने (Brad Hogg) श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि,
'श्रेयस अय्यर पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बैटिंग करने, लंबे फॉर्मेट के खेल को समझने और गेम प्लान को विकसित करने में सक्षम होने के लिए उनके साथ कई साल बिताने जा रहे हैं.'