ऋषभ पंत को इस खिलाड़ी की वजह से अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, इस दिग्गज ने किया सनसनीखेज खुलासा
Published - 07 Mar 2024, 09:28 AM

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेल रही है. भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज पर बढ़त बना रखी है. अच्छी बात यह कि सीनियर की गैर-मौजूदगी में युवा प्लेयर्स को मौका मिला. जिन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया और अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. वहीं इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम में एक ऐसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसकी तुलना स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से की जा रही है. पूर्व खिलाड़ी ने तारीफ करते हुए बताया कि भविष्य में ये खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत के करियर को खा जाएगा!
Rishabh Pant के लिए ये खिलाड़ी बना खतरा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Rishabh-Pant-1024x538.jpg)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई मैच जीताऊ पारी खेली है. पंत ने साल 2021 में गाबा में टेस्ट में 91 रनों एतिहासिक पारी खेली. वह इस जीत के हीरों भी रहे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 101 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल से उबारा. उन्होंने ऐसी तमाम पारियां खेली है. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पंत की कमी खल रही है. लेकिन,ध्रुव जुरेल के रूप में भारत को शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) भी इस युवा खिलाड़ी की तुलना करने से अपने आप को नहीं रोक सकें. ब्रैड हॉग ने यूट्यूब चैनल पर भविष्यवाणी करते हुए कहा, ध्रुव जुरेल टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की तरह सफल साबित हो सकते हैं.
ध्रुव जुरेल अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से कर चुके हैं इंप्रेस
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Dhruv-Jurel-keeping-1024x538.jpg)
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली और 1 कैच और 1 स्टंप करने में सफल रहे. जबकि रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जुरेल ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह मैच जीताऊ पारी खेली.
भारतीय टीम मुश्किल समय में थी. लेकिन, ध्रुव ने जबरदस्त इंटेंट दिखाया और प्रेशर में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रनों यादगार पारी खेली. इस दौरान जुरेल ने विकेट के पीछे भी काफी प्रभावित किया. विककेट कीपिंग में 2 कैच और 1 स्टंप करने में सफल रहे. जिसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
Tagged:
Brad hogg indian cricket team rishabh pant Dhruv Jurel Ind vs Eng