ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर कोच रिकी पोंटिंग से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रैड हॉग ने की ये गुजारिश

Published - 09 Nov 2020, 02:50 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. इसके बाद आईपीएल-2020 के सीजन का चैंपियन मिल जाएगा. लेकिन इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लेकर कही ये बात.

ब्रैड हॉग ने पंत को लेकर रिकी पोंटिंग को दी सलाह

ब्रैड हॉग ने बताया नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन में कौन है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने ऋषभ पंत को लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग को सलाह दी. हॉग का मानना है पोंटिंग ने उन्हें रुककर और मैच को समझने के लिए खेलने को कहा है, लेकिन पंत इस तरह के बल्लेबाज नहीं हैं. वो एक नेचुरल खेल खेलते है और अपने फैंस को खुश करते हैं.

वहीं पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पूरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 488 रन बनाए थे. लेकिन वहीं चल रहे आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेलकर महज 285 रन ही बनाए हैं. जिसके बाद ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि

"मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को रिकी पोंटिंग द्वारा थोड़ा स्लो और आराम से खेलने के लिए कहा गया है इस साल. उन्हें वो इनिंग के शुरुआत से लेकर आखिर तक खेलते हुए देखना चाहते हैं."

पंत एक फुल एंटरटेनर है- ब्रैड हॉग

Test Cricket Will End In Ten Years Says Brad Hogg - दस साल में खत्म हो जाएगा टेस्ट क्रिकेटः ब्रेड हॉग | Patrika News

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने आगे बताते हुए कहा कि

"वो एक अलग अंदाज के खिलाड़ी हैं, साथ ही एक फुल एंटरटेनर भी. वो जिस तरह मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी करते है और गेंदबाजों को इरादों को फ्लॉप करते हैं उनके पास एक अलग ही कला है. आप उनको रोक कर नहीं रख सकते हैं. उनकी पिछली कुछ सीरीज पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की हैं. वो खेल को अपनी कला से एक अलग ही आसमा पर लेकर जाते है जब भी वो अपने अंदाज में होते हैं."

रिषभ पंत को आप रोक कर नहीं रख सकते- हॉग

ब्रैड हॉग ने चुने वर्तमान में दुनिया के 4 बेस्ट तेज गेंदबाज, एक भारतीय भी शामिल

ब्रैड हॉग ने आगे बोला कि

"उनको आप अगले मैच में एक बार आजादी देकर तो देखे. यहा तो वो एक बार फ्लॉप हो जाएगे या फिर वो एक बार अपने पुराने अंदाज से सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित करते हुए नज़र आएंगे, रिकी पोंटिंग. हम लोग एक अच्छे और पुराने ऋषभ पंत को देखना चाहते हैं."