"मौजूदा पीढ़ी विराट-रोहित जैसी नहीं, उनके लिए IPL का पैसा...", ब्रैड हॉग की इस बात से BCCI को लग सकती है मिर्ची

author-image
Rahil Sayed
New Update
Brad hogg on IPL Money In indian Cricket

Brad Hogg : आईपीएल 2023 (IPL 2023) की चर्चा मिनी ऑक्शन के चलते एक बार फिर तेज़ हो गई है. 23 दिसंबर को कोची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. ऑक्शन के दौरान केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, मयंक अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर भी बोली लगती हुई नज़र आएगी. वहीं इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर आईपीएल कैसे भारतीय क्रिकेट को प्रभावित कर रहा है.

Brad Hogg ने आईपीएल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Brad Hogg

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट को प्रभावित कर रहा है. उनका मानना है कि घरेलू क्रिकेट से आने वाले युवा खिलाड़ी T20 क्रिकेट पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने (Brad Hogg) इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक वीडियो में कहा,

"मुझे लगता है कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट को प्रभावित कर रहा है, क्योंकि सिस्टम के माध्यम से आने वाले युवा खिलाड़ी टी 20 आईपीएल क्रिकेट खेलने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. क्योंकि इसमें शायद थोड़ा अधिक पैसा है, यह एक छोटा फॉर्मेट है, यह तेज़ है और आप खेल जल्दी खत्म कर सकते हो. यह थोड़ा आसान पैसे जैसा लगता है."

"मौजूदा पीढ़ी के खिलाड़ी रोहित शर्मा या विराट कोहली की तरह नहीं है"

Virat Kohli-Rohit Sharma

ब्रैड हॉग ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि मौजूदा पीढ़ी रोहित शर्मा या विराट कोहली की तरह नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब युवा खिलाड़ी T20 क्रिकेट पर फोकस करते हैं, तो वह बड़े प्रारूपों पर अपना ध्यान नहीं केंद्रित कर पाएंगे. हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि,

"जब वे उस टी20 क्रिकेट परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो वे लंबे प्रारूपों पर फोकस नहीं करते हैं. वे नहीं जानते कि गेंदबाज कैसे बल्लेबाजों को विकेट लेने के लिए सेट करते हैं और बल्लेबाज कैसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के लिए अपनी पारी का निर्माण करते हैं. यह वह पीढ़ियां नहीं हैं जो इस समय विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही हैं. यह युवा खिलाड़ी हैं जो अभी भारत के लिए पदार्पण कर रहे हैं जो सबसे अधिक प्रभावित हैं."

यह भी पढ़े: 4,4,4,4,4,4,4,4,6…..चौके-छक्कों की झड़ी लगा अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी डेब्यू में ठोका तूफानी अर्धशतक, जल्द टीम इंडिया में जगह बना सकता सचिन का लाल

Virat Kohli Rohit Sharma ipl INDIAN PREMIER LEAGUE Brad hogg IPL 2023