ब्रैड हॉग ने नहीं दी धोनी को अपनी बेस्ट आईपीएल इलेवन टीम में जगह, इन्हें चुना कप्तान

Published - 14 Sep 2020, 06:04 AM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ हो रहा है। इस बीच ब्रैड हॉग ने आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया है।

ब्रैड हॉग ने धोनी को नहीं दी टीम में जगह

ब्रैड हॉग

आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स व कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने आईपीएल की बेस्ट इलेवन टीम चुनी है। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि हॉग ने अपनी टीम में बतौर कप्तान तो दूर बल्कि एमएस धोनी को ग्यारह खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया। जबकि एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में दूसरे नंबर पर आते हैं।

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 8 बार फाइनल में पहुंचाया है और 3 बार खिताब भी जिताया है। मगर ब्रैड हॉग ने अपनी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में सौंपी है। विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले 2 सीजनों में अपनी कप्तानी में प्ले ऑफ तक पहुंचाया है और 2018 में टीम ने चेन्नई के साथ फाइनल मैच भी खेला था।

शानदार है बल्लेबाजी इकाई

ब्रैड हॉग

आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ब्रैड हॉग ने ओपनिंग जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर व रोहित शर्मा को सौंपी है। ये दोनों बर अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलावा आईपीएल में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। हॉग ने नंबर-3 पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली को चुना है। कोहली भले ही अपनी टीम को अब तक खिताब ना जिता सके हो, लेकिन उन्होंने हर सीजन में अपने प्रदर्शन से फैंस का मन मोहा है।

नंबर-4 पर हॉग ने टीम के कप्तान केन विलियसन को चुना। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-5 पर रखा है। पंत ने पिछले सीजनों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। नंबर-6 पर हॉग ने कोलकाता नाइट राइडर्स की आन-बान-शान आंद्रे रसेल को शामिल किया है, जो आईपीएल के सबसे सफल फिनिशर्स में से एक हैं। नंबर-7 पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को जगह दी है।

गेंदबाजी इकाई में हैं अधिक भारतीय स्टार

ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई आईपीएल 2020 की बेस्ट इलेवन टीम में 2 स्पिन गेंदबाज व 2 तेज गेंदबाज चुने हैं। अब स्पिन गेंदबाजी इकाई में युजवेंद्र चहल और सुनील नरेन टीम में शामिल हैं और उनका साथ देंगे रविंद्र जडेजा। इसके अलावा तेज गेंदबाजी इकाई की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सौंपी है और इसमें उनका साथ देने के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल उनका साथ दे सकते हैं।

ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई आईपीएल की बेस्ट इलेवन टीम: डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।