गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya ने अपने दमदार प्रदर्शन और शानदार कप्तानी से आईपीएल 2022 को यादगार बना दिया है। उनकी अगुवाई में गुजरात टाइटंस का परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा था, इसके बाद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान नहीं सौंपी गई। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'राहुल के बाद Hardik Pandya को सौंपनी चाहिए थी Team India की कमान'
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके बाद टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई थी। लेकिन उनके चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम इंडिया को सीरीज के दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब ब्रैड हॉग का मानना है कि केएल के बाद टीम की कप्तानी हार्दिक को देनी चाहिए थी। अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में हॉग ने कहा,
“हार्दिक पांड्या को राहुल के बाद इस टी20 टीम का कप्तान होना चाहिए। उन्होंने आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित की। वह उन कठिन क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। वह कप्तान बनना चाहते हैं और वितरित करना चाहते हैं, चाहे वह बल्ले से हो या फिर गेंद से।”
Hardik Pandya के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
अपने वीडियो में हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए ब्रैड हॉग ने आगे कहा,
“दूसरी रात (पहला टी-20 आई), वह उन अंतिम ओवरों के दौरान बल्लेबाजी करने आये थे और पहली गेंद से बाउंड्री खोजने में सक्षम थे। बहुत से लोग ऐसा नहीं कर सकते। और वह ऊपर जा सकता है और शीर्ष क्रम में काम कर सकता है अगर वे जल्दी विकेट भी खो देते हैं। वह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे मूल्यवान टी-20 क्रिकेटर हैं।”
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने पहली बार टीम की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस विरोधी टीम के सिर पर तांडव करती हुई नजर आई थी। सीजन के अंत तक गुजरात टॉप पर थी। आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम भी गुजरात टाइटंस ही रही।