पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Ravichandran Ashwin को बताया नाथन लियोन से बेहतर गेंदबाज, कहा- ज्यादा अटैकिंग हैं अश्विन

author-image
Amit Choudhary
New Update
Ravichandran Ashwin

भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) को आज के दौर के सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाज माना जाता हैं. दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े इस बात को बिलकुल सही ठहराते हैं. अश्विन (Ravichandran ashwin) ने हाल में खेले गए न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

वही गाबा में हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में लियोन ने भी अपने विकेटों की संख्या 400 के पार पहुंचा दी हैं. अक्सर इस बात की चर्चा होती रहती हैं कि, इन दोनों स्पिन गेंदबाजों में सबसे बेहतर कौन हैं? अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रेड हॉग (Brad Hogg) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ा बयान दिया है.

लियोन से ज्यादा अटैकिंग गेंदबाज हैं अश्विन: ब्रेड हॉग

Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (Nathan Lyon) दोनों ही काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं और सालों से अपनी-अपनी टीमों के लिए रेड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में दोनों अपनी-अपनी टीमों के नंबर एक गेंदबाज हैं. इसलिए अक्सर इन दोनों के बीच तुलना की जाती हैं. इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ब्रेड हॉग (Brad Hogg) ने दोनों प्लेयर्स के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अश्विन को ज्यादा आक्रामक गेंदबाज बताया हैं. उन्होंने कहा,

अश्विन (Ravichandran Ashwin) के तरकश में कई तरह के तीर हैं और इसी वजह से वो नाथन लियोन से ज्यादा अटैकिंग गेंदबाज हैं. उनके पास कैनन बॉल है जहां पर वो अपनी अंगुलियां सीम के नीचे फेरते हैं. इसके अलावा वो कैरम बॉल भी डालते हैं, जहां वो अपनी बीच की अंगुलियों से सीम को घुमाते हैं. उनके पास काफी विविधता है.

भारतीय टीम अश्विन को विकेट टेकिंग ऑप्शन के तौर पर यूज करती है

Ravichandran Ashwin

पूर्व लेग स्पिनर के मुताबिक़ ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए अलग-अलग भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा,

भारतीय टीम अश्विन को विकेट टेकिंग ऑप्शन के तौर पर यूज करती है, वहीं नाथन लियोन एक छोर से पकड़कर गेंदबाजी करते हैं और वो काफी ज्यादा बॉलिंग करते हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को रेस्ट करने का मौका मिल सके. यही वजह है कि विरोधी टीमें नाथन लियोन के खिलाफ रन बनाने की ज्यादा कोशिश करती हैं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को एक बार फिर से अपने तेज गेंदबाजों को लगाना पड़ता है.

यहाँ देखे पुरी विडियो 

harbhajan singh Ravichandran Ashwin Brad hogg Nathan Lyon