'धोनी को कॉल करें या फिर राहुल से करें बात...' ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दी खास सलाह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ring Up MS Dhoni Former Australia Spinner's brad hogg Advice For Rishabh Pant

Brad Hogg: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत को कप्तानी मिली थी. हालांकि इसके लिए वो पहली प्रायोरिटी नहीं थे लेकिन, श्रृंखला के आगाज से ठीक एक दिन पहले केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

इस सीरीज के आगाज में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से काफी ज्यादा निराश किया था. लेकिन, लगातार 2 मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 5वां मुकाबला रद्द होने की वजह से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई. ये श्रृंखला भले ही खत्म हो गई लेकिन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पंत को बड़ा सुझाव दिया है.

पंत को Brad Hogg ने दी खास सलाह

Ring Up MS Dhoni brad hogg Advice For Rishabh Pant

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पंत को अपने फैसलों के बीच किसी और के निर्णय को हावी नहीं होने देना चाहिए. अफ्रीका के खिलाफ लगातार मिली 2 हार के बाद उन्होंने ये भी कहा था कि ऋषभ पंत को एमएस धोनी को फोन करना चाहिए या फिर कप्तानी के बारे में किसी भी तरह का संदेह है तो उन्हें कोच राहुल द्रविड़ से इस बारे में बात करनी चाहिए.

ऋषभ पंत को सुझाव देते हुए अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने कहा,

"ऋषभ को एक चीज करने की जरूरत है कि वह अधिक निर्णायक हों और बीच में नियंत्रण न खोएं. अगर उसे कुछ सीखने की जरूरत है. एमएस धोनी को फोन करें या राहुल (द्रविड़) से बात करें. अपनी सलाह लें, बाहर जाएं, खुद वापस आएं और काम करें. क्योंकि जब जब वो खुद पर भरोसा करता है, तो हम जानते हैं कि वह कुछ भी हासिल कर सकता है."

पंत की हिटमैन से तुलना पर भी बोले हिटमैन

 Brad Hogg on rohist Sharma

साउथ अफ्रीका से पहले रोहित शर्मा ने अपने घर में कुल 11 मैच खेले थे और 11 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी. लेकिन, अफ्रीकी टीम के खिलाफ शुरूआत में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की तुलना में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ब्रैड हॉग ने इस बात पर जोर दिया कि रोहित शर्मा ने अभी तक अपने घर में सभी सीरीज और मुकाबले खेले हैं लेकिन, विदेशों में कप्तानी नहीं की है. इसलिए अब उनकी असली अग्निपरीक्षा विदेशों में शुरू होगी.

रोहित शर्मा की विदेशी धरती पर कप्तानी देखने के बाद निर्णय लें

 Brad Hogg on rohist Sharma captaincy

ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने रोहित शर्मा को लेकर बात करते हुए कहा,

"भारत में कप्तानी की हमेशा चर्चा होती है, खासकर तब जब वे हार रहे हों. किसी ने टिप्पणी की है कि रोहित शर्मा ने 2022 में एक सही रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 11 में से 11 गेम जीते हैं. जब किसी और ने भारत की कप्तानी की है, तो यह 7 मैच जीते और सात हारे हैं. लेकिन, याद रहे रोहित शर्मा ने इस साल भारत के बाहर कप्तानी नहीं की है. तब तक इंतजार करें जब तक कि वह विदेशी धरती पर कप्तानी न करें और देखें कि उस समय दबाव कैसे मैनेज करते हैं."

बता दें कि 1 जुलाई से हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे

rishabh pant Brad hogg IND vs SA T20 Series 2022