एशेज सीरीज (Ashes Series) में लगातार मिली 2 हार के बाद जो रूट (Joe Root) की जमकर आलोचना हो रही है. कई दिग्गज क्रिकेटर उनकी कप्तानी पर टिप्पणी कर रहे हैं और कईयों ने उनकी जगह नए कप्तान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. इसी सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जो रूट (Joe Root) से बेहतर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बताया है. इस बारे में उन्होंने और क्या कुछ कहा है ये भी आपको बता देते हैं.
हैडिन ने बेन स्टोक्स को बताया रूट से बेहतर कप्तान
दरअसल इन ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. शुरूआती 2 टेस्ट मैच अभी तक खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबले में बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी है. पहले गाबा मैच में 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में भी टीम को 275 रनों के बड़े अंतराल से मुंह की खानी पड़ी.
अब इंग्लैंड के ऊपर एशेज सीरीज गंवाने का भी खतरा मंडराने लगा है. यदि इस श्रृंखला को अंग्रेजी टीम जीतना चाहती है तो उसे बाकी बचे तीन मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. जो नामुमकिन होता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां तक कि जो रूट (Joe Root) की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बारे में ब्रैड हैडिन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान की गैरमौजूदगी में स्टोक्स कर रहे थे अच्छी कप्तानी- हैडिन
ब्रैड हैडिन का कहना है कि दूसरे टेस्ट मैच में जब इंग्लिश कप्तान जो रूट मैदान से बाहर गए थे उस वक्त बेन स्टोक्स ने कप्तानी संभाली थी और टीम पहले से ज्यादा संतुलित दिखने के साथ मजबूत भी नजर आ रही थी. ट्रिपल एम क्रिकेट पर इस बारे में बातचीत करते हुए ब्रैड हैडिन ने कहा,
"चौथे दिन की सुबह इंग्लैंड की टीम ने रणनीतिक तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. क्योंकि जो रूट (Joe Root) मैदान के अंदर नहीं थे और बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे थे और वो काफी शांत भी दिखाई दे रहे थे. उनके पास प्लान था और गेंदबाज फुल लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे."
इस वजह से बेहतर कप्तान हैं बेन स्टोक्स- हैडिन
इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,
"जो रूट (Joe Root) की गैरमौजूदगी में स्टोक्स ने कैचिंग मिडविकेट लगा रखे थे और शॉर्ट कवर भी थे. उस समय इंग्लैंड के गेंदबाजों ने स्टंप पर गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती भी पेश की थी. मेरे मुताबिक उन्होंने 20 रन के अंदर 4 विकेट झटके थे. हालांकि जैसे ही टीम के कप्तानी की वापसी हुई ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बाजी मार ली. इसलिए मेरे नजरिए से बेन स्टोक्स बेहतर कप्तान हैं."