जिम्बाब्वे के इस नौसिखिया गेंदबाज के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आखिरी 1 गेंद पर नहीं बनाने दिए 3 रन

Published - 29 Oct 2022, 05:07 AM

जिम्बाब्वे के इस नौसिखिया गेंदबाज के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, आखिरी 1 गेंद पर नहीं ब...

पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के बीच 27 अक्टूरबर को पर्थ में बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, लेकिन ऐसा ना हो सका.

मोहम्मद नवाज के आउट हो होने के बाद पाकिस्तानी करोड़ों फैंस की जीत की आशा निराशा में बदल गई. इस पूरा श्रेय जिम्बाव्बे के युवा गेंदबाज ब्रैड इवांस (Brad Evans) को जाता है. जिन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में अंतिम ओवर डालकर पाकिस्तान के खेमे में भूचाल ला दिया था.

Brad Evans ने अंतिम ओवर में पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म

Brad Evans
Brad Evans

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. क्रीज पर सेट बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर मौजूद थे. जिम्बाब्वे के कप्तान ने अपने युवा गेंदबाज ब्रैड इवांस पर भरोसा जताया. जबकि वो टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे. लेकिन उन्होंने इतने प्रेशर वाले गेम कातिलाना देंगबाजी की जो अपने आप में काबिले ए तारीफ था

ब्रैड इवांस पहली दो गेंदों पर 7 रन दे दिए. लेकिन इस युवा गेंदबाज ने हार नहीं मानी और अगली 1र गेंदों पर पाक बल्लेबाज को 3 रन नहीं बनाने दिए. जिसके चलते पाकिस्तान को इस मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा और जिम्बाव्बे ने इस मैच को अपने नाम कर लिया.

भारत के खिलाफ Brad Evans ले चुके हैं 5 विकेट

Brad Evans
Brad Evans

केएल राहुल कप्तानी में टीम इंडिया ने अगस्त में भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे में खेला गया. भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. जबकि अपना डेब्यू कर रहे ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इस मुकाबले में ब्रैड इवांस (Brad Evans) ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. जिसमें उन्होंने भारत के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया था. बता दें कि इवांस ने 10 ओवर के स्पेल में इवांस ने 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

Tagged:

T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर