BR vs TKR 28th Match Preview in Hindi: मजबूत TKR के सामने BR की चुनौती, पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी

Published - 12 Sep 2025, 04:30 PM | Updated - 12 Sep 2025, 04:31 PM

BR vs TKR
BR vs TKR Caribbean Premier League, 2025

BR vs TKR, Caribbean Premier League, 2025 मैच डिटेल:

Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का 28वा मैच 13 सितंबर को Kensington Oval, Bridgetown, West Indies में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 04:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

BR vs TKR, Caribbean Premier League, 2025 मैच प्रीव्यू:

Barbados Royals टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में काफी खराब प्रदर्शन किया है। वह 9 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और अंतिम स्थान पर है। SKN टीम के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला जिसमें BR टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है। रासी वैन डेर डुसेन, ईथन बॉश ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Trinbago Knight Riders टूर्नामेंट में 9 में से 6 मैच जीत चुकी है और 12 अंकों के दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। TKR टीम ने अपना पिछला मैच GUY के खिलाफ खेला जिसमें वह 3 विकेट से हार गई।

कीरोन पोलार्ड TKR के तरफ से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 18 गेंद में 54 रन बनाए हैं। डैरेन ब्रावो ने 20 मैच में 33 रन का योगदान किया है और सुनील नरेन ने 2 विकेट लिए हैं। TKR इस मैच में जीत दर्ज करके अपनी खोई हुई लय वापस पाना चाहेगी।

BR vs TKR हेड-टू-हेड आंकड़े:

Barbados Royals और Trinbago Knight Riders के बीच इस मैच से पहले 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें Trinbago Knight Riders ने 7 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
Barbados Royals (BR) ने जीते 3
Trinbago Knight Riders (TKR) ने जीते 7
Tie0
NR0

BR vs TKR मौसम और पिच रिपोर्ट:

इस मैच में बारिश(90%) होने की संभावना है काफी ज्यादा है। तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 83% रहने के आसार हैं।

यह मैच Kensington Oval, Bridgetown, West Indies मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 156 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 132 रन है। स्पिनर्स ने 41% विकेट लिए हैं और तेज गेंदबाजों ने 59% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 53%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत45%
पहली पारी का औसत स्कोर 156
दूसरी पारी का औसत स्कोर 132
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 100
तेज गेंदबाजों ने लिए 59
स्पिनर्स ने लिए 41

BR vs TKR मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

Barbados Royals: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कदीम एलेने, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, शेरफेन रदरफोर्ड, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, रेमन सिमंड्स, ईथन बॉश, जोमेल वारिकन, जोहान लेने, मुजीब उर रहमान, नईम यंग, ​​रिवाल्डो क्लार्क, शक्केरे पैरिस, कोफी जेम्स, अरब गुल मोमंद, ज़िशान मोटारा

Trinbago Knight Riders: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर) (कप्तान), कीसी कार्टी, डैरेन-ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, नाथन एडवर्ड्स, अकील होसेन, उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, आंद्रे रसेल, यानिक कारिया, अली-खान

BR vs TKR मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

Barbados Royals: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कदीम एलेने, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, शेरफेन रदरफोर्ड, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, रेमन सिमंड्स, ईथन बॉश, जोमेल वारिकन

Trinbago Knight Riders: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, डैरेन ब्रावो, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, नाथन एडवर्ड्स, उस्मान तारिक

BR vs TKR मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

Barbados Royals (BR)PointsTrinbago Knight Riders (TKR)Points
रोवमैन पॉवेल377कॉलिन मुनरो559
ब्रैंडन किंग386कीरोन पोलार्ड473
रेमन सिमंड्स313निकोलस पूरन410
डैनियल सैम्स371आंद्रे रसेल385

BR vs TKR Match Prediction:

Barbados Royals vs Trinbago Knight Riders मैच में नाइट राइडर के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। TKR टूर्नामेंट में 6 मैच जीत चुकी है और क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन तथा कॉलिन मुनरो काफी अच्छी फार्म में चल रहे हैं।

BR टीम अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है और टीम की गेंदबाजी यूनिट अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। TKR टीम की गेंदबाज यूनिट मजबूत है और वह इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है।

Barbados Royals के जीतने की संभावना: 40%

Trinbago Knight Riders के जीतने की संभावना: 60%

Tagged:

Caribbean Premier League BR vs TKR CPL 2025

TKR ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की फॉर्म भी शानदार रही है, जिससे उन्हें फेवरेट माना जा रहा है।

पिच बैलेंस्ड मानी जा रही है, बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार।