भरत अरुण ने कहा दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे बुमराह, हार्दिक पांड्या को लेकर भी कही ये बात
Published - 08 Aug 2018, 09:51 AM

जहां बल्लेबाजी से भारतीय टीम मैनेजमेंट परेशान चल रही है वहीं भारतीय टीम को एक बार फिर गेंदबाजी यूनिट में झटका लगा हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। 9 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले टेस्ट मुकाबले को ले भरत ने की मीडिया से बात।
बुमराह अभी बायें हाथ के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके हैं। यह चोट उन्हें जून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी। साउथ अफ्रीका में इसी साल 3 टेस्ट मुकाबलों में 14 विकेट लेने वाले बुमराह ने टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका से ही किया हैं।
भारतीय बोलिंग कोच ने कहा बुमराह फिट हो गए हैं
भारतीय बोलिंग कोच भरत अरुण ने कहा है कि "जसप्रीत चोट से उभर गए हैं लेकिन इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेलेंगे। अभी उसे आराम देना ही ठीक रहेगा। जब तक उसका प्लास्टर नहीं निकलता उसका मैदान पर उतारना ठीक नहीं हैं।"
भरत ने प्रेस कांफ्रेंस में गेंदबाजों की तारीफ की
Bowling coach Bharat Arun remains tight-lipped about the composition of India's bowling attack for the second Test against England at Lord's, though revealing that Jasprit Bumrah remains out of contention. #ENGvIND pic.twitter.com/nMlt1uQWoH
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 8, 2018
भरत ने कहा "गेंदबाजों से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि सुधार की संभावनाएं हमेशा होती हैं, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार काम किया था। पहली पारी से दूसरी पारी में गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया था।"
पहले टेस्ट मुकाबले पर बोलते हुए भरत ने कहा " बल्लेबाजी में सिर्फ भारतीय टॉप ऑडर को ही नहीं बल्कि इंग्लैंड टॉप ऑडर को भी हुआ हैं। अगर आप देखे तो विराट और जो रुट के अलावा किसी ने भी स्विंग का सामना अच्छे से नहीं किया। यह पहला मुकाबला था बल्लेबाजों को जल्द ही खुद को इस वातावरण में ढालना होगा।"
हार्दिक पांड्या पर बोले भरत
हार्दिक पर बोलते हुए भरत ने कहा "उनके अंदर काफी प्रतिभा हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में उनका ज्यादा गेंदबाजी करना उचित नहीं था, क्योंकि बाकी गेंदबाज काफी अच्छा कर रहे थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।"
Tagged:
bharat arun India tour of england 2018 India vs England test series 2018 jasprit gumrah