IPL इतिहास का 1 मात्र गेंदबाज जिसने लगातार 2 बार जीती पर्पल कैप, इस साल भी होगा मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bhuvneshwar Kumar win 2 times Purple Cap In IPL History

Purple Cap Winners: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है और इसके लिए टीमें पूरी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस सीजन धमाल मचाने के लिए 8 नहीं बल्कि 10 टीमें तैयार हैं और इसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आईपीएल भारतीय फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के प्लेयर हिस्सा लेते हैं और अपने जबरदस्त प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचते हैं.

इस बार लोगों की नजर चैंपियन टीम के साथ पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के विजेता पर होगी. पिछली बार इन दोनों ही कैप पर भारतीयों का कब्जा रहा था. इस बार भी लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी को इसके हकदार के तौर पर देखना चाहेंगे. लेकिन, इस रिपोर्ट में हम उस खिलाड़ी का नाम बताएंगे जिसने सबसे ज्यादा बार पर्पल कैप (Purple Cap Winners) अपने नाम की है.

2 सीजन लगातार इस गेंदबाज ने जीती है ये कैप

 Bhuvneshwar Kumar win 2 times Purple Cap

दरअसल ये कैप ऐसे खिलाड़ी को सौंपी जाती है जो एक सीजन में सबसे ज्यागा विकेट लेता है. वहीं ऑरेंज कैप उसे थमाई जाती है जो सबसे ज्यादा रन स्कोर करता है. लेकिन, आईपीएल के इतिहास में एक ही बार ऐसा देखने को मिला है जब एक ही गेंदबाज ने लगातार 2 बार पर्पल कैप जीती है और ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं. जो एक दौर में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को विकेट देने पर मजबूर कर देते थे.

भारतीय गेंदबाज भुवी आईपीएल इतिहास में लगातार 2 बार पर्पल कैप (Purple Cap) जीतने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्‍होंने साल 2016 और 2017 में यह कारनामा किया था. भुवनेश्‍वर के सिर पर पहली बार आईपीएल 2016 में ये कैप सजी थी. इस सीजन में उन्होंने कुल 23 विकेट झटके थे. ये वही साल भी था जब उनकी अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पहली बार इस टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम किया था.

2 बार पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज हैं भुवी

 2 times Purple Cap Winners

आईपीएल के 9वें सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप (Purple Cap) को तो अपने नाम किया ही था. इसके साथ ही 10वें सीजन में भी उनकी ये फॉर्म बरकरार थी. उन्‍होंने अगले सीजन में कुल 26 विकेट झटके और इस कैप को दूसरी बार अपने नाम किया था. इसी के साथ वो लगातार 2 सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने थे. आईपीएल के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद प्‍लेऑफ तक पहुंची थी.

बात करें आगामी सीजन की तो हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्‍शन से पहले भुवी को रिलीज की लिस्ट में डाला था. लेकिन, नीलामी में उन्हें 4.2 करोड़ की कीमत देकर खुद से वापस जोड़ लिया था. भुवनेश्‍वर इससे पहले 2009 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे. इन दोनों सीजन में उन्हें खुद को साबित करने का कुछ खास मौका नहीं मिला था.

ऐसा रहा भुवी का आईपीएल करियर

 Bhuvneshwar Kumar

इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर्स ने उन्‍हें अपनी टीम से जोड़ा और उन्हें इस सीजन में डेब्‍यू मिला. 2011 में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट झटके थे. अगले सीजन में उन्‍होंने 11 मैच में 8 विकेट लिए. 2014 में हैदराबाद ने भुवी को अपने साथ शामिल किया था और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. हालांकि पिछला सीजन गेंदबाजी के लिहाज से उनके लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा था. इस सीजन में भी भुवी के पास पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल करने का मौका होगा.

bhuvneshwar kumar